इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन(आइबीपीएस) ने आठवीं संयुक्त क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आइबीपीएस की वेबसाइट https://www.ibps.in पर इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध है. स्नातक उत्तीर्ण व रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा वैसे उम्मीदवारों के लिए अवसर है, जो एसबीआइ क्लर्क परीक्षा में आवेदन करने से वंचित रह गये हैं. बैंकिंग परीक्षा विशेषज्ञों के अनुसार नियमित रूप से बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी इस परीक्षा को आसानी से निकाल सकते हैं.
आइबीपीएस की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार 18 सितंबर से 10 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा शुल्क इन्हीं तारीखों के बीच जमा किया जा सकता है. इसके बाद आइबीपीएस उम्मीदवारों को प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग की सुविधा देगा. उम्मीदवार प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग का प्रवेश पत्र नवंबर माह में डाउनलोड कर सकते हैं.
प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग परीक्षा 26 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद ऑनलाइन प्री एग्जामिनेशन के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा. पीटी परीक्षा आठ, नौ, 15 और 16 दिसंबर को होगी. रिजल्ट जनवरी 2019 में जारी होगा. 20 जनवरी 2019 को मुख्य परीक्षा होगी.
100 अंकों की पीटी व 200 की मुख्य परीक्षा
एनआइबीएम के निदेशक एमके गुप्ता ने बताया कि आइबीपीएस में पीटी परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें अंग्रेजी लैंग्वेज से 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. यह परीक्षा एक घंटे की होगी, जो ऑनलाइन ली जायेगी. लिखित परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होगी, जो 200 अंकों की होगी. इसमें जनरल व फिनांसियल अवेयरनेस से 50 अंक, जनरल अंग्रेजी से 40 अंक, रीजनिंग एबिलिटी व कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 60 और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा 2.30 घंटे की होगी. एक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जायेंगे. परीक्षा शुल्क के रूप में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये व आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे.
झारखंड में 110 सीटों के लिए होगी नियुक्ति
आइबीपीएस के माध्यम से झारखंड कैडर में 110 सीटों में नियुक्ति की जायेगी. इसमें एससी के लिए 12, एसटी के लिए 26, ओबीसी के लिए 13 व सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 59 सीटें निर्धारित हैं. वहीं बिहार में 178 सीटें हैं. इसमें एससी के लिए 24, ओबीसी के लिए 31, एसटी के लिए एक और जेनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 122 सीटें हैं.