13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : घर-घर घुसी पुलिस, इरगु टोली इलाका बना रणक्षेत्र, सड़क पर ईंट और पत्थर के लगे ढेर

संग्राम चौक से लेकर हरमू रोड मसजिद तक होती रही पत्थरबाजी, सड़क पर ईंट और पत्थर के लगे ढेर रांची : संग्राम चौक के युवकों ने हरमू रोड से मधुकम जानेवाली मुख्य सड़क को बुधवार को दिन के करीब 10.30 बजे जाम कर दिया. उनका कहना था कि पुलिस ने 24 घंटे में दोषियों को […]

संग्राम चौक से लेकर हरमू रोड मसजिद तक होती रही पत्थरबाजी, सड़क पर ईंट और पत्थर के लगे ढेर
रांची : संग्राम चौक के युवकों ने हरमू रोड से मधुकम जानेवाली मुख्य सड़क को बुधवार को दिन के करीब 10.30 बजे जाम कर दिया. उनका कहना था कि पुलिस ने 24 घंटे में दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी. 24 घंटे हो गये पर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
स्थानीय लोग वहां नारेबाजी करने लगे. फिर चुन्ना भट्ठा चौक तक दुकानों को बंद कराने निकल गये. इसके बाद वापस संग्राम चौक आये. वहां भी दुकानें बंद करा दी गयी. संग्राम चौक के आगे हरमू रोड की ओर युवक निकल पड़े. सबसे आगे महिलाएं चल रही थीं. युवक नारेबाजी भी कर रहे थे. इस दौरान किसी ने भीड़ पर ईंट का एक टुकड़ा फेंक दिया. कहा गया कि दूसरे पक्ष की तरफ से किसी ने ईंट का टुकड़ा फेंका है. इसके बाद वहां अफरा-तफरा मच गयी.
कुछ महिलाएं वहां फंस गयी. उनका कहना है कि दूसरे पक्ष के धार्मिक स्थल के पास उन्हें रोक लिया गया और गाली-गलौज की गयी, जबकि वे लोग केवल दुकान बंद कराने निकली थीं. हालांकि दूसरे पक्ष से इससे इनकार किया. पर एक पक्ष काे जब यह पता चला, तब युवक उग्र हो गये. इसके बाद दोनों तरफ से जम कर पत्थरबाजी होने लगी. संग्राम चौक से लेकर हरमू रोड मसजिद तक सड़क पर ईंट और पत्थर के ढेर लग गये. पुलिस उन्हें लगातार रोक रही थी.
रोकने के लिए हवाई फायरिंग भी की गयी. हालांकि पुलिस के लोग इससे इनकार कर रहे हैं कि फायरिंग की गयी थी. इसके बाद तो जिन्हें जहां जगह मिली, भागने लगे. पुलिस युवकों को न्यू मधुकम तक दौड़ाती रही. लाठी भी भांजी. दूसरे पक्ष के लोगों को पहाड़ी टोला तक पुलिस ने दौड़ाया. इस दौरान पथराव में कोतवाली डीएसपी के पैर में भी चोट लगी. कोतवाली के थानेदार का मोबाइल टूट गया. इधर, न्यू मधुकम चून्ना भट्ठा चौक पर कुछ लोग जमा हो गये और पुलिस पर भी पथराव किया.
घटनास्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, कोतवाली डीएसपी के अलावा एसटीएफ के डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, गोंदा थाना प्रभारी सपन महथा, कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल, सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, दारोगा डीडी चौधरी सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात थे़ चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी़ देर रात तक यहां पुलिस तैनात थी.
पुलिस ने छात्र व दुकानदारों पर भी बरसाई लाठी
पुलिस सड़क पर जहां किसी भी युवक को देखती, उसकी धुनाई शुरू कर दी जा रही थी. कई लोगों ने कहा कि हम तो कॉलेज से आ रहे हैं, तो किसी ने कहा : दुकान से. पुलिस सबको खदेड़ती रही.
संग्राम चौक के समीप ही राजा बाड़ी के प्रांगण में पुलिस घुस गयी. वहां महिलाओं को खदेड़ने लगी. इस पर महिलाओं ने पुलिस के साथ कहा-सुनी भी की. फिर पुलिस की टीम लोरिक मिस्त्री लेन आयी. वहां पर रवि प्रजापति को घर से निकाल कर हिरासत में ले लिया. साथ में जयसिंह यादव, ललित नारायण ओझा, विंदुल वर्मा भी थे.
इनका सहयोग युवकों को पकड़ने में लिया जा रहा था. पुलिस ने फिर एक घर का दरवाजा खुलवा कर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. फिर उसके सामने ही दूसरी महिला को हिरासत में लिया. आरोप है कि उक्त महिलाएं आंदोलन का नेतृत्व कर रही थीं. करीब सात लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना भेज दिया गया. एक पक्ष के घर-घर की तलाशी लेने के कारण लोगों में आक्रोश भी देखा गया़
घायल थानेदार श्यामानंद को जीप में रख इलाज के लिए ले जाया गया
कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंदन मंडल के सिर मेें और शरीर के छह हिस्सों में गंभीर चोट लगे होने के कारण पुलिसकर्मियों ने टांग कर उन्हें जीप में रखा और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज कराने के बाद श्यामानंद मंडल वापस लौटे और फिर इरगु टोली में गश्त करने लगे़ उन्होंने कहा कि लोग अमन-चैन से रहें, इसलिए पुलिसकर्मी अपनी चोट की चिंता नहीं करती. शहर में शांति बनी रहे, इसके लिए हम पुलिसकर्मी हर कुर्बानी देने को तैयार है़ं
भड़काऊ नारा लगा रहे थे दूसरे पक्ष के लोग
रांची : इरगु टोली विवाद पर पहाड़ी टोला नसीरूद्दीन लेन व कुर्बान अली लेन निवासी पीस कमेटी के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद आलम व मो ताज उर्फ शहजाद ने कहा कि तीन युवकों द्वारा धार्मिक स्थल काे अपवित्र करने की बात बिल्कुल निराधार है़
कोई भी इतना बेवकूफ नहीं है. पहले तीनों युवक इरगु टोली के युवकों से मिलते-जुलते थे, वहां उनका उठना-बैठना था़, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया़ संग्राम क्लब के समीप रहनेवाले युवकों ने उन पर आरोप लगा दिया और उनके खिलाफ थाना में सनहा दर्ज करा दिया़
उस अाधार पर बुधवार की सुबह दस बजे सुखदेवनगर की पुलिस आयी और उन तीनों युवकों के फरार रहने के कारण उनके परिजनों को थाना ले जाने लगी़ तब मुहल्ले के लोगों ने उसका विरोध नहीं किया, लेकिन दिन के 11 बजे लेक रोड के एक युवक के उकसाने पर एक पक्ष के लोग रोड जाम करने के लिए सड़क पर उतर आये और दूसरे पक्ष के धार्मिंक स्थल के पास खड़े लोगों के सामने भड़काऊ नारा लगाने लगे़ दूसरे पक्ष के लोगों ने जब पुलिस को उन्हें रोकने को कहा, तो वे लोग पत्थरबाजी करने लगे़ अपने बचाव में इधर से भी नौजवानों ने पत्थरबाजी की़ काेतवाली थाने में भी मंत्री के सामने भड़काऊ नारे लगाये गये.
डेढ़ घंटे तक मंत्री और एसएसपी
के साथ बंद कमरे में हुई वार्ता, थाना परिसर में साढ़े तीन घंटे तक जमे रहे लोग, लगाते रहे
नारा समुदाय विशेष पर एकतरफा कार्रवाई गलत, सबके साथ न्याय हो : सीपी सिंह
रांची : राज्य के नगर विकास सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह रांची पुलिस की कार्रवाई से खासे नाराज दिखे. वे भी मंगलवार को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के संग्राम चौक, इरगु टोली के लोगों के साथ विरोध में कोतवाली थाना में दोपहर करीब तीन बजे धरने पर बैठ गये. मामले को लेकर रांची एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार व ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह कोतवाली थाने पहुंचे.
करीब पौने पांच बजे मंत्री के साथ उक्त अधिकारियों की बंद कमरे में बैठक हुई. इसके बाद सीपी सिंह ने कहा कि समुदाय विशेष के खिलाफ रांची पुलिस ने जो कार्रवाई की है, वह गलत है. जो अपराधी हैं, चाहे वह कोई भी हो, उसे पकड़ें. पुलिस की भूमिका निर्दोष लोगों के साथ आत्मीय होनी चाहिए. बदमाश के साथ पुलिस कड़ा रुख अख्तियार करे. न काहू से दोस्ती और न काहू से बैर के भाव के तहत पुलिस की कार्रवाई होनी चाहिए.
मंत्री ने कहा कि रांची के अंदर लॉ एंड आॅर्डर बेहतर होना चाहिए. निर्दोष व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए. सबके साथ न्याय होना चाहिए.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए भी मैं फुटपाथ दुकानदारों के मुद्दे पर सड़क पर धरने पर बैठा था. जनप्रतिनिधि होने के नाते सबसे पहले मैं जनता के लिए जवाबदेह हूं. उनके साथ गलत होगा, तो मैं आवाज बुलंद करूंगा. उन्होंनेे कहा कि आज भी जनता ने मुझे बुलाया, तो मैं थाने में जाकर उनके साथ धरने पर बैठा. वार्ता के बाद शाम साढ़े छह बजे धरना पर बैठे लोग बाहर निकले.
विधि-व्यवस्था व ट्रैफिक हो दुरुस्त
सीपी सिंह ने कहा बैठक के दौरान अफसरों को कहा कि राजधानी की विधि-व्यवस्था एकदम चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए. जाम बड़ी समस्या हो गयी है. ट्रैफिक पुलिस अपने रवैये में बदलाव लाकर लोगों को परेशान करने की जगह कानूनसम्मत कार्रवाई करे. सुगम यातायात कैसे बहाल हो, इस पर ध्यान दे.
पुलिस की कार्रवाई पर उठाया सवाल
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि सोमवार को ही घटना हुई थी, लेकिन पुलिस ने एहतियाती कदम नहीं उठाया. लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया. घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही निशाना बनाया. उन्हें ही पकड़कर थाने ले गयी. जिन्होंने घटना को अंजाम दिया, उन्हें तो पकड़ा ही नहीं.
डर को हरा कर मंजिल की ओर बढ़े कदम
यह तस्वीर उस वक्त की है, जब इरगु टोली में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मामला शांत हो गया था. दरअसल पत्थरबाजी के कारण एक महिला फंस गयी थी. उसकी गोद में एक बच्चा भी था. उसे दूसरी तरफ जाना था. जब पुलिस ने वहां पहुंच कर मामला शांत कराया और स्थिति सामान्य हुई, तो वह महिला डरी-सहमी सड़क पर आयी और अपने बच्चे के साथ तेज कदमों से सड़क पर बिखरे पड़े ईंट-पत्थर के टुकड़ों को लांघ कर अपनी मंजिल की ओर चलने लगी.
विवाद को लेकर प्रशासन ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की
रांची : सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच विवाद को लेकर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. चूना भट्ठा चौक पर दिलीप कुमार गुप्ता (अंचल निरीक्षक, हेहल), मसजिद के पास (कमल कांत वर्मा अंचल निरीक्षक, अरगोड़ा) व सुरेंद्र कुमार सिंह (अंचल निरीक्षक, रातू) को प्रतिनियुक्त किया गया है.
तीनों सुबह आठ से रात आठ बजे तक पदस्थापित रहेंगे. रात आठ से सुबह आठ बजे तक चूना भट्ठा चौक पर सुधांशु पाठक (अंचल निरीक्षक बड़गाईं), संग्राम चौक पर श्रवण कुमार (अंचल निरीक्षक शहर अंचल) व मसजिद के पास अंचल निरीक्षक आसिफ अहमद को प्रतिनियुक्त किया गया है. विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रांची के अंचल अधिकारी डॉ धनंजय कुमार व रात्रि काल में वरीय प्रभारी हेहल के अंचलाधिकारी दिलीप कुमार रहेंगे.
रांची : असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : कांग्रेस
रांची : कांग्रेस रांची महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि राजधानी में धर्म के नाम पर विद्वेष फैलाने के लिए असामाजिक तत्व सक्रिय हो रहे हैं.
प्रशासन इन्हें चिह्नित करने में विफल रहा है. आज फिर राजधानी में धर्म के नाम पर सांप्रदायिक माहौल उत्पन्न करने का प्रयास किया गया. कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए राजधानी को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास कर रहे हैं. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें