Advertisement
झारखंड के तीन विद्यालयों को मिला राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
रांची : झारखंड के तीन विद्यालयों को मंगलवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. स्कूलों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के डॉ आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया. राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में देश भर के 6.50 लाख विद्यालयों ने भाग […]
रांची : झारखंड के तीन विद्यालयों को मंगलवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. स्कूलों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के डॉ आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया. राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में देश भर के 6.50 लाख विद्यालयों ने भाग लिया था.
इनमें 52 विद्यालयों का चयन किया गया था. झारखंड से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनवार गिरिडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर चाईबासा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर देवघर का चयन हुआ था. पुरस्कृत विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र व 50 हजार रुपये दिये गये. पुरस्कार के लिए झारखंड से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह के नेतृत्व में टीम दिल्ली गयी थी. पुरस्कृत होने वाले विद्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय राजधनवार की वार्डेन निवेदिता कुमारी व बाल संसद की स्वच्छता मंत्री रिंपी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर देवघर के प्रधानाध्यापक अरविंद राज जजवाड़े व स्वच्छता मंत्री चंदन कुमार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर चाईबासा की वार्डेन विमला व स्वच्छता मंत्री राखी कुमारी शामिल हैं. झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय के लिए चौथा स्थान मिला है. दिल्ली में पुरस्कृत होने वाली टीम में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, राज्य नोडल पदाधिकारी रतन श्रीवास्तव, यूनीसेफ के कुमार प्रेमचंद व गाैरव वर्मा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement