Advertisement
पौधरोपण करनेवालों की मजदूरी दो वर्ष से बकाया
रांची : सिल्ली के बांसारुली में दो वर्ष पूर्व वन विभाग का पौधा लगानेवाले ग्रामीणों को अबतक मजदूरी नहीं मिली है. ग्रामीणों का पांच से 22 दिन की मजदूरी बकाया है, जो हजारों में है. यह भी आरोप है कि कैंपा वनरोपण के तहत बांसारूली की 40 हेक्टेयर जमीन पर 44 हजार पौधे लगने थे, […]
रांची : सिल्ली के बांसारुली में दो वर्ष पूर्व वन विभाग का पौधा लगानेवाले ग्रामीणों को अबतक मजदूरी नहीं मिली है. ग्रामीणों का पांच से 22 दिन की मजदूरी बकाया है, जो हजारों में है. यह भी आरोप है कि कैंपा वनरोपण के तहत बांसारूली की 40 हेक्टेयर जमीन पर 44 हजार पौधे लगने थे, लेकिन सिर्फ 15 हजार पौधे ही लगाये गये. वहीं पौधरोपण के लिए बाद में लाये गये 10-15 हजार अौर पौधों को लगाने से ग्रामीणों ने मना कर दिया. अब ये पौधे वहां रखे-रखे सूख रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला बांसारुली के समीप कतरु जंगल का भी है.
इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर वनपाल अरविंद सिंह ने कहा कि बैंक की गड़बड़ी से मजदूरों का भुगतान नहीं हो सका है. उन्हें पासबुक व फोटो लाने को कहा गया है. मिलान कर उनका भुगतान हो जायेगा. पर कब? इसका जवाब उनके पास नहीं था. वहीं कम पौधा लगाने की बात से श्री सिंह ने इंकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement