Advertisement
रांची : भानु कंस्ट्रक्शन से 87 करोड़ की हुई रिकवरी, अब वाहन होंगे नीलाम
कई वाहन व चल संपत्तियों का कर लिया गया है अधिग्रहण राजेश कुमार रांची : मिड डे मील योजना के 100 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले में भारतीय स्टेट बैंक ने अब तक लगभग 87 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है. अब भी 13 करोड़ रुपये की […]
कई वाहन व चल संपत्तियों का कर लिया गया है अधिग्रहण
राजेश कुमार
रांची : मिड डे मील योजना के 100 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले में भारतीय स्टेट बैंक ने अब तक लगभग 87 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है. अब भी 13 करोड़ रुपये की रिकवरी होना बाकी है. पैसौं की रिकवरी के लिए बैंक ने डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) का सहारा लिया है.
डीआरटी ने पैसों की रिकवरी के लिए भानु कंस्ट्रक्शन के विभिन्न वाहनों एवं चल संपत्तियों की नीलामी का आदेश दिया है. इसे लेकर बैंक ने कई वाहनों एवं चल संपत्तियों को अधिग्रहण कर लिया है. बैंक ने अब नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बकायदा इ-नीलामी की सार्वजनिक सूचना भी प्रकाशित करायी गयी है.
इन वाहनों की होगी नीलामी : नीलामी में बोलेरो, टाटा हाइवा, ट्रैक्टर, टैंकर, ट्रॉली, एक्सकेवेटर मशीन, मिक्सर मशीन, मिक्सर वाइब्रेटर लेवलिंग मशीन आदि शामिल हैं. बैंक के अधिकारियों के अनुसार नीलामी की जानेवाली संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गयी है. एसबीआइ को ओड़िशा की नवदुर्गा कंपनी द्वारा डीआरटी में जमा कराये गये चेक की राशि भी मिल गयी है.
यह लगभग आठ करोड़ रुपये था. प्रारंभ में हुई जांच में यह बात सामने आयी थी कि भानु कंस्ट्रक्शन ने अपने विभिन्न बैंक खातों और अन्य लोगों के कुल 34 बैंक खातों में 27.35 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये थे. साथ ही उस रुपये से कई मशीन की खरीदारी कर ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement