दो मोर्चों पर लड़ रही राजधानी की आम जनता
Advertisement
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और शहर में लगनेवाले जाम ने बढ़ायी मुश्किलें
दो मोर्चों पर लड़ रही राजधानी की आम जनता कड़वी सच्चाई महज दो किलोमीटर है अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक के बीच की दूरी है रोड क्लियर हो, तो तीन से पांच मिनट के बीच तय किया जा सकता है इस दूरी को जाम के कारण 30 से 45 मिनट तक लगते हैं यह […]
कड़वी सच्चाई
महज दो किलोमीटर है अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक के बीच
की दूरी है
रोड क्लियर हो, तो तीन से पांच मिनट के बीच तय किया जा सकता है इस दूरी को
जाम के कारण 30 से 45 मिनट तक लगते हैं यह
दूरी तय करने में वाहन चालकों को
आठ से दस रुपये की
जगह 80 रुपये खर्च करने पड़ते है एक कार सवार को जाम के दौरान
रांची : राजधानी रांची की आम जनता इन दिनों दो मोर्चों पर लड़ रही है. पहला है पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और दूसरा है शहर में लगने वाला जाम. मिसाल के तौर पर महात्मा गांधी रोड (मेन रोड) शहर की सबसे प्रमुख सड़क है. इसमें अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक के बीच की दूरी महज दो किलोमीटर है. रोड क्लियर हो, तो कार वाले यह दूरी तीन से चार मिनट और बाइक वाले भी इतने ही समय में तय कर लेंगे. लेकिन, ऐसा शायद ही कभी होता होगा.
चूंकि, यह सड़क हर वक्त जाम से जूझती रहती है. ऐसे में अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक जाने में कार वालों को 30 से 45 मिनट और बाइक वालों को 25 से 30 मिनट लग जाते हैं. यह तो हुई आम दिनों की बात. अगर इस बीच कोई स्कूल बस इस सड़क पर आ गयी, तो दो किलोमीटर की यह दूरी तय करने में एक से डेढ़ घंटे भी लग जाते हैं.
जाम में 200 एमएल की जगह लगता है एक लीटर पेट्रोल
मेन रोड में रोजाना चलनेवाले कार चालकों ने बताया कि यदि सड़क क्लियर रहे, तो दो किमी की दूरी तय करने में 150 से 200 एमएल पेट्रोल लगता है. लेकिन, जाम के कारण दो किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब एक लीटर पेट्रोल जल जाता है. ऊपर से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने भी कमर तोड़ रखी है. फिलहाल, रांची में पेट्रोल लगभग 80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. ऐसे में आमलोग काफी परेशान हैं.
छह माह में पेट्रोल 6.67 रुपये और डीजल 10.60 रुपये
प्रति लीटर महंगा हो गया
12 मार्च को पेट्रोल की कीमत 73.28 रुपये प्रति लीटर थी. जो अब 79.95 रुपये पहुंच गयी है. इसी तरह डीजल 66.44 रुपये से 77.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल और डीजल में अंतर अब लगभग तीन रुपये प्रति लीटर का रह गया है. पहले यह अंतर पांच रुपये प्रति लीटर था.
खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ने की आशंका जता रहे व्यापारी
विक्रेता महेंद्र ठक्कर कहते हैं कि तेल की कीमतें बढ़ने का असर अगले सप्ताह सोमवार से दिखने की संभावना है. मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट भी बढ़ने के कारण सभी प्रकार के सामान की कीमतों में तेजी दिखेगी. वर्तमान में जो आटा 28 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, वह 30 रुपये प्रति किलो मिलने लगेगा. इसी प्रकार मैदा और सूजी 30 रुपये से बढ़ कर 32 रुपये, अरहर दाल 70 से बढ़ कर 72 रुपये, मूंग दाल 77 रुपये से बढ़ कर 79 रुपये, मसूर दाल और चना दाल 60 रुपये से बढ़ कर 62 रुपये, काबली चना 90 रुपये से बढ़ कर 92 रुपये हो जायेंगे. इसी प्रकार वर्तमान में सोयाबीन तेल 95 रुपये, सनफ्लावर 100 रुपये प्रति लीटर और वनस्पति घी 90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसमें भी दो-दो रुपये की बढ़ोतरी की संभावना है.
क्या कहते हैं लोग
अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता तक आने में 45 मिनट लग गये. पेट्रोल के बढ़ते दाम और यह जाम, दोनों को झेलना मुश्किल है. जाम के कारण कार के पुर्जे खराब हो रहे हैं. मेंटेनेंस का बजट अलग से बढ़ गया है.
देवानंद, निवासी धुर्वा
देवी मंडप रातू रोड से वाया अलबर्ट एक्का चौक मुझे पीपी कंपाउंड तक आठ किलोमीटर की दूरी तय करने में हर दिन डेढ़ घंटे लगते हैं. इस जाम और पेट्रोल की महंगाई तो कमर तो तोड़ दी है.
उपेंद्र तिवारी, निवासी देवी मंडप रोड
अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक कार से आने में मुझे 25 मिनट लग गये. इस बीच मुझे कई बार जाम से दो-चार होना पड़ा. वहीं, पेट्रोल की महंगाई से 600 रुपये ज्यादा खर्च हो रहे हैं.
राजेश कुमार, अधिवक्ता, हाइकोर्ट
मुझे मेन रोड से पीपी कंपाउंड आने में 40 मिनट लगे हैं. प्राइवेट का काम कर पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ने से सभी चीजों पर असर पर पड़ा है. महीने में चार सौ रुपये का अतिरिक्त खर्च हो रहा है.
बसंत चंद्रा, निवासी पीपी कंपाउंड
पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद प्रति माह 2000 रुपये अतिरिक्त बोझ बढ़ा है. अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक आने में 20 मिनट लगे. ऐसे में समझ नहीं आ रहा कैसे मैनेज करूं?
रसीद अंसारी, निवासी, ओरमांझी
अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक आने में 35 मिनट का समय लगता है. स्कूल का समय हो तो एक घंटे भी लग जाता है. जाम में पेट्रोल अधिक जलता है. मेरा पूरा बजट गड़बड़ा गया है.
रवि, निवासी गोस्सनर कॉलेज के समीप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement