रांची : रिम्स की सभी पानी टंकियों के ढक्कन बदलने का काम बुधवार को शुरू हो गया. इसकी जानकारी रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव को देते हुए पीएचइडी विभाग के इंजीनियरों ने अपनी परेशानी भी बतायी है. इंजीनियरों ने कहा है कि साथ सभी टंकी की सफाई करना संभवन नहीं होगा, क्योंकि ऐसा करने से वार्डों में पानी की दिक्कत हो सकती है. इसके जवाब में रिम्स निदेशक ने कहा कि एक-एक कर टंकी की सफाई करायी जाये, ताकि मरीजाें को परेशानी भी नहीं हो.
उम्मीद जतायी जा रही है कि पीएचइडी गुरुवार से पानी के टंकियों की सफाई का काम शुरू कर देगा. गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने सोमवार को रिम्स के ओपीडी ब्लाॅक की पानी की टंकियों, स्टाफ क्वार्टर और हॉस्टल आदि में जमा पानी का सैंपल लिया था. इस दौरान ओपीडी बिल्डिंग की पानी की टंकी में चिकनगुनिया व मलेरिया का लार्वा मिले थे. इस के बाद रिम्स प्रबंधन ने पीएचइडी विभाग को 48 घंटे के अंदर सफाई का कार्य शुरू करने व टंकी में ढक्कन लगाने का निर्देश दिया था.