Advertisement
रांची : एसएसपी साहब, सिर्फ हेलमेट चेक नहीं करे पुलिस, अपराध भी रोके
समाहरणालय में बैठक : अपराध पर नगर विकास मंत्री के तेवर तल्ख, बोले रांची : रांची समाहरणालय में सोमवार को दिशा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद रामटहल चौधरी ने की. बैठक में राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे. सिंह के तेवर आज काफी तल्ख थे. मंत्री राजधानी की विधि-व्यवस्था से […]
समाहरणालय में बैठक : अपराध पर नगर विकास मंत्री के तेवर तल्ख, बोले
रांची : रांची समाहरणालय में सोमवार को दिशा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सांसद रामटहल चौधरी ने की. बैठक में राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे. सिंह के तेवर आज काफी तल्ख थे.
मंत्री राजधानी की विधि-व्यवस्था से खासे नाराज थे. रांची के एसएसपी को देखते ही मंत्री भड़क गये. उन्होंने कहा कि एसएसपी साहब, यहां की पुलिस से ईमानदारी से काम कराइये. सीएम हाउस के समक्ष हत्या की घटना के बाद दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर देने से ही पुलिस के कार्यों की इतिश्री नहीं हो जाती है.
पुलिस का कार्य सिर्फ हेलमेट और गाड़ी के कागजात चेक करने तक ही सीमित नहीं है. शहर के मुख्य मार्ग पर ही पुलिस दिखती है. ऐसा नहीं हो. अपराध, बलात्कार की घटनाएं बढ़ गयी हैं. यह चिंता का विषय है. पुलिस मुख्य सड़क के अलावा गलियों में भी पेट्रोलिंग करे. उन रास्तों पर भी सघन चेकिंग करे, जहां से अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो जाते हैं. शिक्षक स्थानांतरण में आपत्ति, 13 तक मांगा आवेदन : बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों के स्थानांतरण पर नाराजगी जाहिर की. उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कंप्यूटर के माध्यम से स्थानांतरण किया गया है. इसके बावजूद शिक्षक/शिक्षिकाअों की वास्तविक समस्याओं के निराकरण किया जायेगा.
इसके लिए 13 सितंबर तक उनसे आपत्ति मांगी गयी है. जिला प्रशासन 20 सितंबर तक उनके निराकरण का प्रयास करेगा. उपायुक्त ने बताया कि विद्यालयों के विलय के कारण 1600 शिक्षक/शिक्षिकाअों का स्थानांतरण अनिवार्य था एवं सभी नियमों को ध्यान में रखकर यह कार्य किया गया है.
सिवरेज-ड्रेनेज का मामला उठाया : रांची की मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि सभी वार्ड में कूड़ा उठाने के लिए ट्रैक्टर एवं सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है. बैठक में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने सिवरेज-ड्रेनेज का मामला उठाया.
कहा कि एक वार्ड का काम पूरा होने के बाद दूसरे वार्ड में काम शुरू करना चाहिए. रेलवे की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सिल्ली विधायक द्वारा रेलवे पुल की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर किया. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने डिबडीह रेलवे लाइन के बगल से गुजरने वाली सड़क की समस्या की अोर रेलवे के पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया. मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर ने पदाधिकारियों का ध्यान इटकी प्रखंड की अोर दिलाया, जहां ओडीएफ हो चुका है, लेकिन वहां अब तक पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति का कार्य आरंभ नहीं हुआ है.
सिल्ली की विधायक सीमा देवी ने सिल्ली में जलमीनार निर्माण का कार्य लंबित रहने की बात कही. साथ ही, चापाकलों के मरम्मत का मामला उठाया. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सफाई एवं कचरा उठाने के लिए रूट चार्ट बना लिया गया है. दिन भर में दो बार कूड़ा उठाने एवं इंफोर्समेंट टीम को इनकी निगरानी का आदेश दिया जा चुका है.
कई योजनाओं की समीक्षा की : बैठक में विद्यालयों में तड़ित चालक, चहारदीवारी निर्माण, छूटे गए लोगों का राशन कार्ड, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर एवं चूल्हा का वितरण, रांची स्मार्ट सिटी, समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग सहित कई योजनाओं की समीक्षा भी की गयी.
इसमें सांसदों/विधायकों के अलावा मेयर, नगर आयुक्त, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, रेलवे, स्मार्ट सिटी, पेयजल विभाग आदि विभागों व सभी योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
सीएम आवास के सामने हुई हत्या के मामले में िसर्फ सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा
टोल फ्री नंबर को जीवित करें, शहर को रखें साफ
बैठक में मंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था से भी काफी नाराज थे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए टोल फ्री नंबर को फिर से जीवित करें. फोन करने पर कोई रिसिव ही नहीं करता है. ऐसा क्यों हो रहा है. इसे अधिकारी देखें. बैठक में सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि दिशा की बैठक में आम लोगों से जुड़ी केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा होती है. इसलिए सभी पदाधिकारियों को बैठक में गंभीरता से भाग लेने की जरूरत है.
पुलिस सहायता केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा हो
मंत्री सीपी िसंंह ने पुलिस सहायता केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने, हर आम और खास को सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि पुलिस के प्रति आम लोगों में विश्वास बढ़े, इसके लिए एक सेवक के रूप में पुलिस को प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता है. पुलिस के अपराधी से तेज होने की जरूरत है. एफआइआर के लिए लोगों को दौड़ना न पड़े. यह सुनिश्चित हो.
इधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डीजीपी को किया तलब
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को डीजीपी डीके पांडेय, आइजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह और आइजी अभियान आशीष बत्रा को तलब किया. प्रोजेक्ट भवन में अफसरों से भारत बंद के संदर्भ में राज्य में कहां क्या स्थिति रही इसकी जानकारी ली. इसके अलावा पुलिस में रिक्तियों को भरने पर भी चर्चा की. बताया जा रहा है कि विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर भी सीएम ने अफसरों को दिशा-निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement