Advertisement
रांची : करम पर्व पर दिया जाये दो दिनों का राजकीय अवकाश
आदिवासी केंद्रीय परिषद ने की मांग रांची : करम पूजा महोत्सव काे लेकर आदिवासी केंद्रीय परिषद ने सरकार से दो दिनों के राजकीय अवकाश की मांग की है. रविवार को सरना भवन परिसर, नगड़ा टोली में जय आदिवासी केंद्रीय परिषद की बैठक पाहनों की अगुवाई में हुई, जिसमें यह मांग भी की गयी कि तीन […]
आदिवासी केंद्रीय परिषद ने की मांग
रांची : करम पूजा महोत्सव काे लेकर आदिवासी केंद्रीय परिषद ने सरकार से दो दिनों के राजकीय अवकाश की मांग की है. रविवार को सरना भवन परिसर, नगड़ा टोली में जय आदिवासी केंद्रीय परिषद की बैठक पाहनों की अगुवाई में हुई, जिसमें यह मांग भी की गयी कि तीन दिनों तक पूरे राज्य में शराबबंदी लागू रहे.
महानगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी अखड़ों में समुचित साफ-सफाई करायी जाये. इस दौरान महानगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्बााध रहे. इसके साथ ही तमाम आदिवासी छात्रावासों में भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये़ं सभी अखड़ा में चना ,चिउड़ा, गुड़- चीनी व पेयजल का वितरण कराया जाये़ सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस- प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त हो़ सभी झारखंडियों व करम अखड़ा के अगुवे व प्रबंधक भी समय पर पूजा कराये़ं
इस अवसर पर पाहन( पुजारी ) चंदन पाहन(हतमा), देवनंदन प्रधान, वसंत पहन (बूटी मौजा), आसाराम पाहन (किशनपुर), सोमनाथ पाहन ( लालपुर मौजा), महावीर पाहन ( लेम मौजा), कार्तिक पाहन (कोनका मौजा) व बबलू पाहन (होटवार मौजा) ने कहा कि करम पूजा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर का महान प्रकृति उत्सव है और धार्मिक आस्था का प्रतीक है़
इसमें पूरे श्रद्धा भाव से करम देव की पूजा अर्चना पूरे विधि-विधान रिति-रिवाज से पूरे ब्रह्मांड की खुशहाली के लिए की जाती है़ 20 सितंबर को उपवास व पूजा, 21 को पारना व खानपान होगा और 22 सितंबर को करम देव का विसर्जन किया जायेगा़
बैठक में जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोती कच्छप, प्रदेश महिला अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो, जिला अध्यक्ष पारस लकड़ा, जिला उपाध्यक्ष गीता लकड़ा, मुख्य संयोजक जंयत टोप्पो, संयोजक मंजुला टोप्पो, उपाध्यक्ष सुनील मुंडा, शशि प्रधान, मुन्ना टोप्पो, मनोज उरांव, प्रदीप मुंडा, महावीर पाहन, कोमलिना तिर्की, सन्नी मिंज, प्रकाश टोप्पो, सुरेंद्र उरांव, विमल उरांव, नवीन उरांव, प्रतीत उरांव, संगीता उरांव, आशा उरांव, फुलेंदर उरांव, सूरज कच्छप, माइकल मुंडा, बंठा लोहरा, अरुण उरांव व अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement