Advertisement
रांची : निजी हाथों में दी जाये राज्य की विद्युत वितरण व्यवस्था : चेंबर
रांची : प्रदेश की प्रमुख समस्याओं को लेकर झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिला. इस दौरान चेंबर ने राज्य में जारी पावर कट की समस्या पर चिंता जतायी. कहा कि सभी जिलों में हर दिन पांच से छह घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है. चार-पांच माह से पावर कट […]
रांची : प्रदेश की प्रमुख समस्याओं को लेकर झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिला. इस दौरान चेंबर ने राज्य में जारी पावर कट की समस्या पर चिंता जतायी. कहा कि सभी जिलों में हर दिन पांच से छह घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है.
चार-पांच माह से पावर कट की समस्या से राज्य का व्यापार और उद्योग प्रभावित हो रहा है. वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों के व्यापारी सड़कों पर आंदोलनरत हैं. चेंबर ने राज्यपाल से राज्य की विद्युत वितरण व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि प्रदेश में दोपहिया, चारपहिया एवं व्यावसायिक वाहनों की मांग को देखते हुए राज्य में डीटीओ और एमवीआइ कार्यालय को अपग्रेड करने की आवश्यकता है. चिंता की बात है कि राज्य के 24 जिलों में कुल पांच एमवीआइ ही पदस्थापित हैं. चेंबर ने अंचल कार्यालयों में व्याप्त अनियमितताओं से भी अवगत कराया.
चेंबर ने अनुरोध किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग को यह निर्देशित करें कि एलिवेटेड फ्लाइओवर को पिस्का मोड़ तक ही रखा जाये. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने बताया कि इन मुद्दों पर राज्यपाल ने एनएचएआइ के अधिकारियों से बात कर उचित निर्णय के लिए निर्देशित करने का आश्वासन दिया है.
प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष सोनी मेहता, दीनदयाल वर्णवाल, महासचिव कुणाल अजमानी, सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा, कार्यकारिणी सदस्य दीपक मारू शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement