Advertisement
रांची : पलमा-गुमला सड़क के चौड़ीकरण के लिए ली जायेगी 15 रैयतों की जमीन
जल्द शुरू होगा तीन सड़कों की फोर लेनिंग का काम रांची : जिला प्रशासन ने चार सड़कों की फोर लेनिंग की कार्रवाई तेज कर दी है. इनमें से कचहरी-बिजूपाड़ा सड़क पर काम शुरू हो चुका है, जबकि पलमा-गुमला, बिजूपाडा-कूटे और पिस्का मोड़-पलमा की सड़कों का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा. इधर, पलमा से गुमला […]
जल्द शुरू होगा तीन सड़कों की फोर लेनिंग का काम
रांची : जिला प्रशासन ने चार सड़कों की फोर लेनिंग की कार्रवाई तेज कर दी है. इनमें से कचहरी-बिजूपाड़ा सड़क पर काम शुरू हो चुका है, जबकि पलमा-गुमला, बिजूपाडा-कूटे और पिस्का मोड़-पलमा की सड़कों का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा.
इधर, पलमा से गुमला तक जानेवाली सड़क के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इस सड़क के लिए जिनकी जमीनें अधिग्रहित की जानी है, उन रैयतों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. जमीन का अधिग्रहण एनएच एक्ट के तहत किया जायेगा. इस सड़क के लिए तीन अंचलों बेड़ो, इटकी और नगड़ी के लगभग 15 गांवों के रैयतों की जमीनें लीं जायेंगी.
वहीं, कचहरी से बिजूपाड़ा सड़क के लिए सेक्शन-11 का प्रकाशन हो चुका है. जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होने के बाद अवार्ड की घोषणा होगी. इसके लिए मुड़मा गांव से 16.92 हेक्टेयर, मुरगू गांव से 6.04 हेक्टेयर व कंडरी गांव से 8.50 हेक्टेयर जमीन ली जायेगी. इसके अलावा पिस्का मोड़ से पलमा तक की सड़क के लिए सेमरा, कुरगी व नगड़ी मौजा की जमीनें अधिग्रहण की जायेंगी. इसके लिए तीन अधियाचना भू-अर्जन कार्यालय को प्राप्त हो चुकी हैं.
पलमा-गुमला सड़क के लिए इन गांवों से ली जायेंगी जमीन
गांव का नाम जमीन का विवरण
काडोजोरो 3.523 हेक्टेयर
हाथू 4.63 हेक्टेयर
लमकाना 5.26 हेक्टेयर
चरिया 0.692 हेक्टेयर
छागुरा 11.33 हेक्टेयर
जरिया 14.58 हेक्टेयर
बेड़ो 14.58 हेक्टेयर
बारीडीह 6.23 हेक्टेयर
इटा 10.23 हेक्टेयर
पुरियो 0.076 हेक्टेयर
नगड़ी 8.26 हेक्टेयर
गढ़गांव 9.325 हेक्टेयर
असरो 10.221 हेक्टेयर
चिदिरी 4.44 हेक्टेयर
पलमा 1.210 हेक्टेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement