11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्टेशन रोड के दशमेश अपार्टमेंट में तप रही जमीन,पानी डालते ही बन जाता है भाप, आज तोड़ा जायेगा फ्लोर

रांची : रांची के स्टेशन रोड में बीएनआर होटल से पहले वाली गली में स्थित दशमेश अपार्टमेंट की जमीन पीछे एक हफ्ते से तप रही है. सतह का तापमान इतना है की पानी डालते भाप बनने लग रहा है. इससे अपार्टमेंट के लोग परेशान हैं. पैर रखने पर भी गर्मी महसूस हो रहा है. 2017 […]

रांची : रांची के स्टेशन रोड में बीएनआर होटल से पहले वाली गली में स्थित दशमेश अपार्टमेंट की जमीन पीछे एक हफ्ते से तप रही है. सतह का तापमान इतना है की पानी डालते भाप बनने लग रहा है. इससे अपार्टमेंट के लोग परेशान हैं. पैर रखने पर भी गर्मी महसूस हो रहा है.
2017 से रांची के कुछ घरों में इस तरह की घटना हुई थी. एक महीना पहले हरमू के एक घर में जमीन के अचानक गर्म होने की घटना हुई थी.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पर्यावरणविद नीतीश प्रियदर्शी भी वहां पहुंचे. श्री प्रियदर्शी ने लोगों को बताया कि इस तरह की घटना धनबाद, झरिया इत्यादि जगहों पर सुनने को मिलती है. वहां नीचे कोयले में आग लगी हुई है. रांची में इस तरह की घटना सोचने पर विवश करती है.
कारण कुछ हो सकते हैं जैसे चट्टानों में उत्पन्न तनाव की वजह से ऊर्जा का ऊपर आना और ऊपर सीमेंट की जगह होने से बाहर नहीं निकल पाना. श्री प्रियदर्शी ने कहा कि हो सकता है कि इधर कुछ दिनों से भरी बारिश की वजह से पृथ्वी के अंदर रासायनिक प्रक्रियाओं की वजह से ऐसा हो रहा है. डीप बोरिंग के माध्यम से गर्म ऊर्जा गैस के रूप में ऊपर आ गयी हो. फ्लैट कचरों को मिट्टी से ढक के बनाया गया हो जिसके वजह से कचरों से सड़ने की वजह से मिथेन गैस का निर्माण भी हो सकता है.
शहर के पर्यावरणविद डॉ नीतीश प्रियदर्शी ने लिया जायजा
आज तोड़ा जायेगा फ्लोर
फ्लैट वालों को वहां का फ्लोर तोड़ने का आग्रह किया गया है. गुरुवार को फ्लोर तोड़कर देखा जायेगा. डॉ प्रियदर्शी ने फ्लैट वालों से आग्रह किया है कि फ्लोर तोड़ते समय आसपास गाड़ी स्टार्ट नहीं रखें. आग नहीं जलायें. मिथेन गैस का रिसाव होने से आग लगने का खतरा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें