Advertisement
रांची : इटकी व पंडरा तक एलिवेटेड रोड ले जाने का रैयतों ने किया विरोध, फोर लेन के लिए जमीन देने को तैयार हैं भू स्वामी
रांची : रातू रोड में बनने वाले एलिवेटेड रोड को लेकर शनिवार को हेहल अंचल कार्यालय में अधिकारियों ने रैयतों के साथ बैठक की. बैठक में रैयतों ने कहा कि फ्लाइओवर को पिस्का मोड़ तक ही रखा जाये, क्योंकि पिस्का मोड़ में चारों तरफ से लोगों का आना-जाना होता है. ऐसे में इटकी रोड व […]
रांची : रातू रोड में बनने वाले एलिवेटेड रोड को लेकर शनिवार को हेहल अंचल कार्यालय में अधिकारियों ने रैयतों के साथ बैठक की. बैठक में रैयतों ने कहा कि फ्लाइओवर को पिस्का मोड़ तक ही रखा जाये, क्योंकि पिस्का मोड़ में चारों तरफ से लोगों का आना-जाना होता है.
ऐसे में इटकी रोड व पंडरा रोड तक फ्लाइओवर ले जाना अनुचित है. रैयतों ने इसका विरोध किया. रैयतों ने यह भी कहा कि फोर लेन बनाने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता होगी, हम देने को तैयार हैं. लेकिन, पिस्का मोड़ से इटकी बस स्टैंड व सर्ड तक फ्लाइओवर का निर्माण न किया जाये.
रैयतों ने प्रशासन से 600 मीटर व 660 मीटर एलिवेटेड रोड बनाये जाने की योजना को निरस्त करने की मांग की. बैठक में भू-अर्जन कार्यालय की ओर से कर्मचारी तपेश्वर उरांव, उत्तम नायक व जयराम स्वांसी के अलावा रैयतों में नवल किशोर सिंह, अर्जुन उरांव, शिवचरण महतो व उमेश महतो आदि मौजूद थे.
कौन-कौन हैं टीम में : टीम में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल रांची के सहायक अभियंता, जिला भू-अर्जन कार्यालय के कानूनगो अनिल कुमार, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता, जिला भू-अर्जन कार्यालय के अमीन जमील अख्तर, तपेश्वर साहू व जयराम स्वांसी को शामिल किया गया है.
जमीन की मापी के लिए टीम का गठन : जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक बनने वाले फ्लाइओवर को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है. टीम जमीन की मापी कर व चिह्नित कर रैयतों को इसकी जानकारी देगी.
इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. इसके बाद टीम जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पूरी रिपोर्ट सौंपेगी. जमीन की मापी जाकिर हुसैन पार्क से आइटीआइ बस स्टैंड व सर्ड तक की जायेगी. फ्लाइओवर जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक जायेगा. पिस्का मोड़ से इसका एक सिरा आइटीआइ बस स्टैंड और दूसरा सिरा सर्ड तक जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement