Advertisement
रांची : रघुवर दास ने कहा, चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता, बूथ जीता-चुनाव जीता पर करें काम
दक्षिणी छोटानागपुर के 15 विधानसभा सीटों की कोर कमेटी के प्रतिनिधियों की हुई बैठक केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विपक्ष को घेरने की बनी रणनीति रांची : प्रदेश नेतृत्व ने बूथ स्तर पर सांगठनिक काम को पूरा करने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों को महीने भर का समय दिया है़ आनेवाले चुनाव के […]
दक्षिणी छोटानागपुर के 15 विधानसभा सीटों की कोर कमेटी के प्रतिनिधियों की हुई बैठक
केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विपक्ष को घेरने की बनी रणनीति
रांची : प्रदेश नेतृत्व ने बूथ स्तर पर सांगठनिक काम को पूरा करने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों को महीने भर का समय दिया है़ आनेवाले चुनाव के मद्देनजर राज्य के सभी 29 हजार बूथों पर संगठन को मजबूत करने का काम केंद्रीय नेतृत्व ने दिया है़ प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने इस काम को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया़
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 19 बिंदुओं पर काम करना है़ जिसमें पन्ना प्रमुख, स्मार्टफोन धारकों की सूची, की–वोटर्स, मोटरसाइकिल धारकों की सूची सहित अन्य कार्य है़ं इसी कड़ी में बुधवार को पार्टी कार्यालय में दक्षिणी छोटानागपुर के सभी 15 विधानसभा के कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई़ इसमें चुनावी तैयारी को लेकर मंथन हुआ़ कोर कमेटी के सदस्यों से जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने को कहा गया़
अभियान चला कर जन-जन को विकास के बारे में जानकारी दें
बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी मिशन पर जुटने के लिए कहा़ उन्होंने पदाधिकारियों से बूथ जीतो, चुनाव जीतो के फॉर्मूले पर काम करने को कहा. खास कर केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्य और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों से अभियान चलाने की बात कही़ पदाधिकारियों को बताया कि राज्य की दो करोड़ जनता को योजनाओं का लाभ मिला है़ देश में 22 करोड़ जनता तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुंचा है़
मुख्यमंत्री ने कहा : विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का जवाब विकास कार्यों से दीजिए़ श्री दास ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने गांव–गरीब, किसान, दलित–शोषित वंचितों के लिए अधिकांश योजनाएं चलायी है़ इसी कड़ी में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत अगले माह प्रारंभ होने जा रही है़ इसमें झारखंड के 68 लाख परिवारों में से 58 लाख परिवार लाभान्वित होंगे़ ऐसी योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाये़ं मुख्यमंत्री ने संगठन और सरकार में समन्वय बनाने की भी बात कही़
चुनाव तक चैन से नहीं बैठना है : धर्मपाल
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल ने कहा कि अब हमें चुनाव तक चैन से नहीं बैठना है़ घर–घर संपर्क के माध्यम से जनता का और अधिक संख्या में विश्वास प्राप्त करे़ं उन्होंने भी कहा कि बूथ संरचना की दृष्टि से शेष बचे काम को एक महीने के अंदर पूरा करे़ं बैठक में सांसद कड़िया मुंडा, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, गंगोत्री कुजूर, बिमला प्रधान, महामंत्री दीपक प्रकाश उपस्थित थे़
मेनन का आवेदन आयेगा, तब देखेंगे : लक्ष्मण गिलुवा
रांची. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि कोलेबिरा सीट से पार्टी उम्मीदवार देगी़ पार्टी तैयारी में जुटी हुई है़ यह पूछने पर कि एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का भी उम्मीदवार हो सकती है़ं
श्री गिलुवा ने कहा कि भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए पहले उसका कार्यकर्ता होना पड़ता है़ भाजपा में जो रहेंगे, वही चुनाव लड़ेंगे़ भाजपा में आने का आवेदन हमें नहीं मिला है़ कोई आवेदन मिलेगा, तो देखा जायेगा़ विद्यालयों के विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि सांसदों ने अपनी भावना से अवगत करा है़ इस मामले में मुख्यमंत्री से भी बात हुई है़ श्री गिलुवा ने कहा कि संगठन का काम लगभग पूरा हो गया है़
आगामी चुनावाें में फिर खिलेगा कमल
लातेहार. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में फिर कमल खिलेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. मुख्यमंत्री श्री दास शहर के बाजकुम क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में आयोजित भाजपा कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुआ ने संगठन को और अधिक सशक्त करने पर बल देते हुए कहा कि आगामी चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement