Advertisement
अनगड़ा : डूबे युवक का शव निकला
जोन्हा फॉल : नदी की धार मोड़ कर चार घंटे की गयी तलाश अनगड़ा : एनडीआरएफ की टीम, पर्यटन मित्रों व ग्रामीणों के अथक प्रयास से जोन्हा फॉल में डूबे कोलकाता निवासी मो तल्हा फिरदौस (25 वर्ष) का शव मंगलवार को खोज निकाला गया. रविवार को फोटो खिंचाने के क्रम में वह नदी में डूब […]
जोन्हा फॉल : नदी की धार मोड़ कर चार घंटे की गयी तलाश
अनगड़ा : एनडीआरएफ की टीम, पर्यटन मित्रों व ग्रामीणों के अथक प्रयास से जोन्हा फॉल में डूबे कोलकाता निवासी मो तल्हा फिरदौस (25 वर्ष) का शव मंगलवार को खोज निकाला गया. रविवार को फोटो खिंचाने के क्रम में वह नदी में डूब गया था. नदी का बहाव तेज होने की वजह से दो दिन से शव की खोज में विफलता हाथ लग रही थी.
एनडीआरएफ की टीम व पर्यटन सुरक्षा समिति रांची के अंतर्गत हुंडरू, जोन्हा, सीता, दशम, पंचघाघ व हिरणी फॉल के पर्यटन मित्र अपने गोताखोरों के साथ मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे व डूबे युवक की तलाश शुरू की. पानी की धार मोड़ने के लिए मोटी बल्लियों, बांस व पेड़ की डाल का सहारा लिया गया. 25 पर्यटन मित्रों व 18 ग्रामीणों के करीब चार घंटे के अथक प्रयास के बाद पानी की धार मोड़ी जा सकी.
उसके बाद शव खोजने में मदद मिली. शव गहरे पानी में पत्थर की खोह में फंसा हुआ था. वहां से शव को निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. शव मिलने के बाद वहां मौजूद मृतक के परिजनों में खामोशी छा गयी. उनकी आंखें गमगीन हो गयी.
शव निकालने में पर्यटन मित्र बालेश्वर बेदिया, राजकिशोर प्रसाद, सोहन बेग, वीरेंद्र महतो, रामकिशोर बेदिया, दुबराज महतो, इंद्रजीत महतो, विष्णुचरण महतो, उमेश महतो, धनंजय महतो, राजेंद्र महतो, प्रदीप महतो, हरिदास महतो, लोहरा महतो सहित ग्रामीणों की अहम भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement