Advertisement
रांची : रिम्स की मेडिकल छात्रा को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
रांची : रिम्स के थर्ड इयर की इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित छात्रा को मेदांता अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिलेगी. उसके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने छात्रा काे छुट्टी देने का निर्णय लिया है. परिजनों को एक सप्ताह के बाद अस्पताल में दोबारा मेडिकल रिव्यू के लिए बुलाया गया है, जिसमेें उसके […]
रांची : रिम्स के थर्ड इयर की इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित छात्रा को मेदांता अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिलेगी. उसके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने छात्रा काे छुट्टी देने का निर्णय लिया है.
परिजनों को एक सप्ताह के बाद अस्पताल में दोबारा मेडिकल रिव्यू के लिए बुलाया गया है, जिसमेें उसके ब्रेन की आवश्यक जांच की जायेगी. छात्रा का इलाज कर रहे चिकित्सक डाॅ तापस कुमार ने बताया कि छात्रा काे स्वस्थ कर घर भेजना हमारे लिए चुनौती थी, लेकिन पूरे प्रयास के बाद सफलता मिली है.
गौरतलब है कि उक्त छात्रा 10 अगस्त की रात काे गर्ल्स हाॅस्टल में अचानक बेहोश हाे गयी थी. इसके बाद उसे रिम्स इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था.
दो दिन तक रिम्स के डॉक्टर इंसेफ्लाइटिस, ब्रेन मलेरिया व सेप्सिस तीनों बिंदुओं का ध्यान रखकर उसका इलाज कर रहे थे, लेकिन 12 अगस्त की शाम साढ़े पांच बजे परिजनों ने छात्रा को मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करा दिया. हालांकि रिम्स प्रबंधन ने छत्रा के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया था, लेकिन इसके पहले ही परिजन उसे मेदांता ले गये.
छात्रा को करना होगा आराम, 10 दिन बाद पढ़ाई शुरू करने अनुमति
डॉ तापस ने बताया कि इंसेफलाइटिस की चपेट में आने के बाद ब्रेन में सूजन आ जाता है. इसके बाद से मरीज के व्यवहार में भी परिवर्तन आ जाता है. सामान्य होने में थोड़ा समय लगता है़ इसलिए छात्रा को कुछ दिन आराम करना होगा. परिजनों के साथ ही रहकर पढ़ाई करनी होगी. उम्मीद है कि 10 से 15 दिन में वह पढ़ाई शुरू करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement