Advertisement
रांची : मतदान केंद्रों पर होगी बाधारहित व्यवस्था
रांची : दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए राज्य स्तरीय तीन दिवसीय (21-23 अगस्त) नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अमलतास होटल, अशोक नगर में किया गया. वर्ल्ड विजन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव महादेव धान व विशेष अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी […]
रांची : दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए राज्य स्तरीय तीन दिवसीय (21-23 अगस्त) नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अमलतास होटल, अशोक नगर में किया गया.
वर्ल्ड विजन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव महादेव धान व विशेष अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन वर्मा थे. श्री धान ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष को सुगम मतदान वर्ष घोषित किया है. इसके तहत दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों पर बाधारहित वातावरण होगा.
वहां ह्वीलचेयर व रैंप तथा दृष्टि बाधितों के लिए वोटिंग मशीन में ऑडियो, विशेष लाइन एवं विशेष केंद्र की व्यवस्था होगी. जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, उन सभी दिव्यांग जनों के लिए 13 व 14 अक्तूबर को विशेष कैंप लगाया जायेगा. जो कैंप नहीं आ सकते, उन्हें घर पर यह सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम में राजेश रंजन वर्मा तथा झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement