Advertisement
रांची : 3.5 लाख मरीजों को आउटडोर और 39,480 को इनडोर में मिला इलाज
रिम्स प्रबंधन ने जारी की अपनी अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट रांची : वर्ष 2018 के शुरुआती छह महीने में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ओपीडी (आउटडोर) में 3,51,807 मरीजों को परामर्श दिया गया है. जबकि, यहां के विभिन्न वार्डों (इनडोर) में 39,480 मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया गया है. यह जानकारी मंगलवार को […]
रिम्स प्रबंधन ने जारी की अपनी अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट
रांची : वर्ष 2018 के शुरुआती छह महीने में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ओपीडी (आउटडोर) में 3,51,807 मरीजों को परामर्श दिया गया है. जबकि, यहां के विभिन्न वार्डों (इनडोर) में 39,480 मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया गया है. यह जानकारी मंगलवार को रिम्स प्रबंधन की ओर जारी अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट में दी गयी है.
रिपोर्ट जारी करते हुए अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि सबसे ज्याद मेडिसिन विभाग के ओपीडी में 52813 मरीजों को परामर्श दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में 45940, फरवरी में 48329, मार्च में 52697, अप्रैल में 47825, मई में 55377 और जून में 45814 मरीजों को ओपीडी में परामर्श मिला है. इसके अलावा स्किन, हड्डी, न्यूराे सर्जरी, सर्जरी, पीडियेट्रिक सर्जरी, इएनटी, कार्डियाेलॉजी आदि विभागों के आेपीडी में सैकड़ों मरीजों को परामर्श मिला है. वहीं, कार्डियाेथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के आेपीडी में 1152 हार्ट सर्जरी के मरीजों को भी परामर्श दिया गया है.
मेडिसिन वार्ड में भर्ती किये गये सबसे ज्यादा मरीज : रिम्स प्रबंधन की रिपोर्ट बताती है कि यहां के विभिन्न वार्डों में जनवरी में 6365, फरवरी में 5792, मार्च में 6795, अप्रैल में 6681, मई में 7314 और जून में 6533 मरीजों का सफल इलाज कर उन्हें घर भेजा गया है. सबसे ज्यादा 12544 मरीजाें का इलाज मेडिसिन वार्ड में किया गया. इसके बाद सर्जरी विभाग का नंबर आता है. यहां छह महीने में 6478 मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया गया है.
तैयार किया जायेगा हर महीने का डाटा
रिम्स अधीक्षक ने बताया है कि हर विभाग अपनी हर महीने की उलपब्धि का डाटा तैयार करेगा. उसमें कितनी मरीजाें को परामर्श मिला, कितने को भर्ती कर इलाज किया गया, कितनी सर्जरी की गयी, कितने गंभीर मरीजों की जान बचायी गयी, इसकी जानकारी मीडिया काे उपलब्ध करायी जायेगी. इससे लाेगों को पता चल सकेगा कि हमारे यहां आनेवाले मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है.
रिम्स में छह महीने में साढ़े तीन लाख से ज्यादा मरीजों को आेपीडी में और 39,480 मरीजाें को इनडोर में इलाज मिला है. हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा मरीजाें को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देकर और स्वस्थ कर घर वापस भेजें.
डाॅ संजय कुमार, उपाधीक्षक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement