Advertisement
पीजीटी शिक्षक नियुक्ति : शिक्षकों की 840 में 597 सीटें रह गयीं खाली, आरक्षित सीटों में तीन ही पास
भौतिकी, रसायन और गणित का रिजल्ट जारी रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा के गणित, भाैतिकी और रसायन शास्त्र विषय का रिजल्ट जारी किया. इसमें कुल 840 पदों के विरुद्ध 243 अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया. लगभग 70 फीसदी पद रह रिक्त रह गये. प्रत्येक […]
भौतिकी, रसायन और गणित का रिजल्ट जारी
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा के गणित, भाैतिकी और रसायन शास्त्र विषय का रिजल्ट जारी किया. इसमें कुल 840 पदों के विरुद्ध 243 अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया. लगभग 70 फीसदी पद रह रिक्त रह गये.
प्रत्येक विषय में 280-280 पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. इसमें 50 फीसदी पद हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित था. सबसे अधिक पद भौतिक विषय में रिक्त रहा. भौतिकी के लिए 280 में से 140 पदों पर सीधी नियुक्ति व 140 पदों पर हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षकों की प्लस टू विद्यालय में नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी.
सीधी नियुक्ति के सामान्य वर्ग के 62 अभ्यर्थी चयनित हुए, जबकि आठ पद खाली रह गये. आरक्षित कैटेगरी एससी, एसटी, बीसी-वन, बीसी-टू व क्षैतिज आरक्षण महिला व दिव्यांग कोटि के 70 पद रिक्त रह गये. एक भी अभ्यर्थी न्यूनतम अहर्तांक प्राप्त नहीं कर सका. इतना ही नहीं हाइस्कूल में सर्विस करनेवाले शिक्षकों के लिए आरक्षित 140 पद खाली रह गये.
हाइस्कूल शिक्षक के लिए आरक्षित एक भी पद पर भौतिकी के शिक्षक पास नहीं हो सके. रसायन शास्त्र में सीधी भर्ती के तहत सामान्य कोटि में 68 अभ्यर्थी चयनित किये गये हैं. दो पद खाली रह गये हैं. आरक्षित कोटि में 24 अभ्यर्थी चयनित हुए, जबकि 46 पद खाली रह गये.
सर्विस कोटि में हाइस्कूल के सिर्फ दो शिक्षक चयनित हो पाये. 138 पद खाली रह गये. गणित विषय में सीधी भर्ती के सामान्य कोटि में सभी 70 पद पर अभ्यर्थी मिल गये. आरक्षित कोटि में 16 अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया. इस कोटि के 54 पद खाली रह गये. वहीं सर्विस कोटि में हाइस्कूल का सिर्फ एक शिक्षक सफल हो पाया. 139 पद खाली रह गये हैं. सीधी नियुक्ति के 140 पद में से 70 पद अनारक्षित व 70 पद आरक्षित था.
हाइस्कूल के शिक्षक भी प्लस टू की परीक्षा में नहीं कर सके पास, 420 में 417 रिक्त
भौतिकी में आरक्षित सभी
140 सीटें रह गयी खाली
प्लस टू शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित किया गया है. तीन विषय के 840 में से 420 पद राज्य के हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित किया गया था. इसमें मात्र तीन शिक्षक ही पास हो सके. भौतिकी में हाइस्कूल शिक्षक के लिए आरक्षित सभी 140 पद रिक्त रह गये. वहीं रसायन में मात्र दो तो गणित में मात्र एक शिक्षक ही परीक्षा पास कर सका.
50 व 45 फीसदी था क्वालिफाइंग मार्क्स
प्लस टू शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 50 फीसदी व एससी-एसटी के लिए 45 फीसदी अंक निर्धारित किया गया था.
सीधी नियुक्ति में विषयवार
सफल अभ्यर्थी
विषय सीट अनारक्षित आरक्षित
भौतिकी 140 62 00
रसायन 140 68 24
गणित 140 70 16
हाइस्कूल शिक्षक के लिए आरक्षित पद पर चयनित
विषय सीट चयन
भौतिकी 140 00
रसायन 140 02
गणित 140 01
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement