11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हज यात्री मक्का से मीना रवाना आज आराफात में होगी हाजिरी

मीना में शैतान को कंकड़ी मारेंगे कल रांची : राज्य से हज पर गये हज यात्री मक्का से रविवार को मीना रवाना हो गये. उन्होंने जोहर से लेकर ऐशा तक की नमाज अदा की. सोमवार को अहले सुबह मीना में नमाज अदायगी के बाद आराफात के लिए चले जायेंगे, जहां वे जोहर अौर असर का […]

मीना में शैतान को कंकड़ी मारेंगे कल
रांची : राज्य से हज पर गये हज यात्री मक्का से रविवार को मीना रवाना हो गये. उन्होंने जोहर से लेकर ऐशा तक की नमाज अदा की.
सोमवार को अहले सुबह मीना में नमाज अदायगी के बाद आराफात के लिए चले जायेंगे, जहां वे जोहर अौर असर का नमाज एक साथ पढ़ेंगें. वहां से मगरिब की नमाज पढ़े बगैर मुजदल्फा के लिए रवाना हो जायेंगे. मुजदल्फा में वे मगरिब अौर ऐशा की नमाज अदा करेंगे.
इसके बाद कंकड़ी चुनेंगे अौर रात को आराम करने के बाद सुबह में फजर की नमाज अदा करने के बाद मीना चले जायेंगे. 21 अगस्त को मीना में बड़े शैतान को कंकड़ी मारेंगे.
इसके बाद कुर्बानी करेंगे. सर का बाल मुडवायेंगे अौर एहराम से मुक्त हो जायेंगे. इसके बाद तवाफे जियारत के लिए मक्का जायेंगे अौर वहां से वापस मीना आ जायेंगे. इसी दिन वे हाजी बन जायेंगे. मीना में रात में आराम करेंगे. हज के चौथे दिन मीना में कंकड़ी मारने के बाद वहीं पर आराम करेंगे. जो लोग पहले दिन मक्का में तवाफे जियारत नहीं कर पायेंगे, वे दूसरे दिन वहां जाकर इस रस्म की अदायगी करेगें. हज के आखिरी दिन फिर से कंकड़ी मारेंगे. इसी के साथ उनका हज समाप्त हो जायेगा.
हज पर गये हज यात्री डॉ नेसार अहमद, शमीम, शमीम अख्तर ने कहा कि वहां काफी गर्मी पड़ रही है. दिन का तापमान 45 डिग्री के आसपास रहता है. इसलिए लोग बाहर इधर-उधर घूमने के बजाय अपने कैंप में रहना अधिक पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की सरकार की अोर से बेहतर व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें