Advertisement
रांची : प्रखंडों में नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निर्देश
रांची : ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी डीडीसी को प्रखंड कार्यालयों में नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके तहत प्रखंड कार्यालयों में इंटरनेट लीज लाइन की सुविधा देने को कहा गया है. विभाग को यह शिकायत मिल रही थी कि बड़ी संख्या में ऐसे प्रखंड कार्यालय हैं, जहां इंटरनेट की […]
रांची : ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी डीडीसी को प्रखंड कार्यालयों में नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके तहत प्रखंड कार्यालयों में इंटरनेट लीज लाइन की सुविधा देने को कहा गया है.
विभाग को यह शिकायत मिल रही थी कि बड़ी संख्या में ऐसे प्रखंड कार्यालय हैं, जहां इंटरनेट की सुविधा अच्छी नहीं है. नेट कनेक्टिविटी बेहतर नहीं होने की वजह से वहां का कामकाज प्रभावित हो रहा है.
सरकार का निर्देश है कि कार्यालय में अधिकतर काम अॉनलाइन किये जायें. कई तरह के प्रतिवेदन पर भी कार्रवाई अॉनलाइन हो. वहीं योजनाअों का पूरा ब्योरा भी अॉनलाइन रखने को कहा गया है.
ऐसे में प्रखंड कार्यालयों में कंप्यूटर अॉपरेटर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा काम अॉनलाइन हो रहे हैं. विभाग के कर्मचारियों को भी अॉनलाइन काम करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. पर इंटरनेट की सुविधा नहीं होने या खराब होने की वजह से काम करने में कर्मियों को कठिनाई हो रही है.
काफी समय तक कामकाज लटक रहा है. ऐसी शिकायतों के बाद ही ग्रामीण विकास विभाग ने सारे उप विकास आयुक्तों को अपने-अपने जिले के प्रखंड कार्यालयों में नेट कनेक्टिविटी की स्थिति की समीक्षा करने को कहा है. जिन प्रखंड कार्यालयों में नेट कनेक्टिविटी खराब है, उसकी सूची तैयार करके भेजने को कहा गया है. साथ ही वहां इंटरनेट लीज लाइन देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement