रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश तीन जून को दोपहर दो बजे रांची आयेंगे. यहां से वह बेड़ो में आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे. यहां से लौटने के बाद रात्रि विश्रम रांची में करेंगे.
चार जून को दिन के 11 बजे से आला अफसरों के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव सहित पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, रामगढ़ के उपायुक्त भी रहेंगे. इसमें मुख्य रूप से सारंडा व सरयू डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की जायेगी. साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भी समीक्षा करेंगे. बैठक के बाद दोपहर में लौट जायेंगे.