रांची . सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने सोमवार को मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से मुलाकात की. कंपनी के सीएमडी ने राज्य सरकार और सीसीएल के बीच के संबंध की जानकारी दी. उनको बताया कि दोनों आपसी समझौते से आगे बढ़ रहे हैं.
करीब डेढ़ दर्जन परियोजनाओं की प्रगति कुछ कारणों से प्रभावित है. इसमें जमीन के मालिक की पहचान नहीं होना शामिल है. जमीन के मालिक पहचानने की जिम्मेदारी राज्य सरकार के अधिकारियों की है. इसके बाद ही कंपनी अपनी परियोजना के अंतर्गत आनेवाली जमीन का मुआवजा देती है. मुख्य सचिव श्री चक्रवर्ती ने उनको आश्वस्त किया कि तीन जून को होनेवाली सभी जिलाधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर भी बात करेंगे.
शीघ्र चालू होगी एचसीएल राखा व केंदाडीह खदान : हिंदुस्तान कॉपर लि(एचसीएल) को आवंटित राखा और केंदाडीह खदान शीघ्र चालू होगी. सरकार इसके लिए हर प्रकार का सहयोग देने को तैयार है. यह आश्वासन मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने एचसीएल के अधिकारियों को दिया. सोमवार को एचसीएल के सीएमडी केजी दीवान व निदेशक अभिजीत घोष के साथ मुख्य सचिव बैठक कर रहे थे. एचसीएल के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी परियोजना को आगे बढ़ाना चाहती है. करीब 1500 करोड़ की लागत से परियोजना को आरंभ किया जा रहा है.