11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बिरसा कृषि विवि में वर्तमान सत्र से 19 नये कोर्स शुरू होंगे

रांची : बिरसा कृषि विवि में वोकेशनल, डिप्लोमा और सटिर्फिकेट कोर्स के 19 कोर्स की शुरुआत की जा रही है. विवि सेवा आयोग (यूजीसी), नयी दिल्ली के सौजन्य से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (सत्र 2018-19) में वोकेशनल, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट संबंधी 19 नये कोर्स चलाये जायेंगे. विवि के कुलपति डॉ पी कौशल के अनुसार इस शैक्षणिक […]

रांची : बिरसा कृषि विवि में वोकेशनल, डिप्लोमा और सटिर्फिकेट कोर्स के 19 कोर्स की शुरुआत की जा रही है. विवि सेवा आयोग (यूजीसी), नयी दिल्ली के सौजन्य से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (सत्र 2018-19) में वोकेशनल, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट संबंधी 19 नये कोर्स चलाये जायेंगे.

विवि के कुलपति डॉ पी कौशल के अनुसार इस शैक्षणिक कार्यक्रम से राज्य में तकनीकी शिक्षा से वंचित युवक और युवितयों के लिए उद्यम चलाने, रोजगार और स्व रोजगार के स्वर्णिम अवसर मिलेंगे. कुलपति ने बताया कि यूजीसी के कौशल विकास कार्यक्रम के नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पर आधारित सभी 19 कोर्स का संचालन बीएयू द्वारा होगा. ये सभी कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त और अनुमोदित हैं.

बीएयू एकेडमिक काउंसिल ने भी इन कोर्स को चलाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. सत्र 2018-19 में इन कोर्सेस के अधीन कुल 800 विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया एक-दो दिनों में शुरू कर दी जायेगी.

सभी कोर्स में मेरिट और अनुभव के आधार पर नामांकन होगा. इस कोर्स को चलाने के लिए यूजीसी ने साढ़े चार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस राशि के अधीन ही विवि परिसर में दीन दयाल उप्पाध्याय कौशल केंद्र की भी स्थापना की जायेगी. कुलपति ने बताया कि बैचलर ऑफ वोकेशनल का कोर्स तीन वर्षीय होगा.

सर्टिफिकेट कोर्स छह महीने का, डिप्लोमा कोर्स एक वर्ष का तथा एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स दो वर्ष का होगा. बैचलर ऑफ वोकेशनल, डिप्लोमा एवं एडवांस्ड डिप्लोमा के सभी कोर्स में 50-50 सीटें होंगी. इन कोर्स में नामांकन के लिए न्यूनतम योग्यता प्लस/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होगा.

जो कोर्स चलाये जायेंगे

बैचलर ऑफ वोकेशनल इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डाईटेटिक्स, बैचलर ऑफ वोकेशनल इन हर्बल रिसोर्स टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट कोर्स इन एनिमल हेल्थ, सर्टिफिकेट कोर्स इन आर्टिफिशियल इन सेमीनेशन इन लाइव स्टॉक एंड पॉल्ट्री, सर्टिफिकेट कोर्स इन एनिमल हसबेंडरी, डिप्लोमा इन फार्म इक्विपमेंट ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर (क्वालिटी आर्गेनिक मेन्युर प्रोडक्शन एंड स्वॉयल टेस्टिंग), डिप्लोमा इन पॉल्ट्री फार्मिंग, डिप्लोमा इन बंबू एंड केन प्रोडक्शन एंड प्रोसेसिंग, डिप्लोमा इन नर्सरी मैनेजमेंट इन हॉर्टिकल्चर, डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग, डिप्लोमा इन मशरूम कल्टीवेशन, डिप्लोमा इन बी कीपिंग एंड हनी प्रोसेसिंग, डिप्लोमा इन एनिमल हेल्थ टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इनसेमीनेशन एंड एनिमल रीप्रोडक्शन, डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी, एडवांस्ड डिप्लोमा इन प्लांट टिश्यू कल्चर, एडवांस्ड डिप्लोमा इन एक्वा कल्चर अौर एडवांस्ड डिप्लोमा इन वेटनरी एंड एनिमल हेल्थ टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें