Advertisement
रांची : बैंकों को नवंबर तक लक्ष्य पूरा करने का मिला निर्देश
मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की हुई समीक्षा रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने कहा कि बैंक की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता है. उन्होंने सभी बैंक को नवंबर तक अपने लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री […]
मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की हुई समीक्षा
रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने कहा कि बैंक की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता है. उन्होंने सभी बैंक को नवंबर तक अपने लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
श्री सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया. जामताड़ा के मुनव्वर आलम का प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन स्वीकृति के बाद भी एसबीआइ, मुरलीपहाड़ी के शाखा प्रबंधक द्वारा लोन स्वीकृत नहीं किये जाने के मामले में अपर सचिव ने नाराजगी जतायी.
पूछे जाने पर संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में लोन स्वीकृत कर दिया जायेगा. श्री सिंह ने 22 मामलों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पहली बार दुमका के गोपीकांदर प्रखंड के सुरजुडीह पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की.
गिरिडीह के बीरबल यादव को मनरेगा के तहत सिंचाई कूप के निर्माण पूर्ण होने के चार वर्ष बाद भी प्राक्कलित राशि का भुगतान नहीं होने पर अपर सचिव ने विभाग को 15 दिन के अंदर राशि भुगतान करने का निर्देश दिया. चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड के राजवर गांव में आइटीआइ कॉलेज की स्थापना के पांच वर्ष बाद भी अबतक नामांकन शुरू नहीं होने पर अपर सचिव ने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के नोडल अधिकारी को अविलंब पद सृजित करने का निर्देश दिया.
जमशेदपुर के शिक्षा अधीक्षक पर शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता का आरोप सत्यापित होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर विभाग द्वारा इस संबंध में अपर सचिव को बताया गया कि शिक्षा अधीक्षक के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर कार्रवाई की जा रही है. इस पर अपर सचिव ने नियमानुसार कार्रवाई करने और अविलंब इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement