13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : केंद्रीय रेल मंत्री से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, रेलवे की परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को रेलवे व राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय रेल, वित्त एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल से नयी दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान राज्य में रेलवे की अधूरी पड़ी परियोजनाओं के संबंध में बात की. श्री दास ने रेल मंत्री से कहा कि झारखंड में रेलवे […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को रेलवे व राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय रेल, वित्त एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल से नयी दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान राज्य में रेलवे की अधूरी पड़ी परियोजनाओं के संबंध में बात की.
श्री दास ने रेल मंत्री से कहा कि झारखंड में रेलवे परियोजना के अनुश्रवण एवं त्वरित कार्यान्वयन हेतु जोन की स्थापना करते हुए महाप्रबंधक के पद का सृजन किया जाये, जिससे कार्य को गति मिल सके. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन चालू किये जाने के संबंध में डीजीएमसी एवं रेलवे सुरक्षा महानिदेशक द्वारा सुरक्षा का पुनः आकलन होने के उपरांत वैकल्पिक मार्ग का चयन रेलवे बोर्ड द्वारा शीघ्र किया जायेगा.
इसके साथ ही श्री गोयल ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामकुम-कांडरा नयी रेलवे लाइन की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करायी जाये जिससे कि राज्य और केंद्र मिल कर आगे की कार्रवाई कर सकें. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि गोड्डा-हंसडीहा रेलवे मार्ग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाये. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूख दिखाया.
इसके अलावा साहेबगंज में इनलैंड वाटरवेज अॉथोरिटी को आरओबी बनाने के संबंध में भी निर्देश दिया. साथ ही साहेबगंज के रेलवे अंडरपास की एनओसी देने पर भी सकारात्मक रूप से विचार करने का निर्णय हुआ. मुख्यमंत्री ने टीवीएनएल को कोयले की आपूर्ति पर्याप्त रेलवे रैक के माध्यम से करने का आग्रह किया जिसके संबंध में श्री गाेयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्याप्त रैक उपलब्ध करायी जाये.
इसके साथ ही श्री दास ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्रवृत्ति की लंबित 491 करोड़ रुपये शीघ्र विमुक्त करने का आग्रह किया. बैठक में मुख्यमंत्री के साथ विकास आयुक्त डीके तिवारी, स्थानिक आयुक्त मस्त राम मीणा एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल व रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें