रांचीः रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने शनिवार को शहर के गली मोहल्लों में अवैध रूप से लगाये गये होर्डिगों की जांच का आदेश जारी किया है. सीइओ ने इसके लिए कनीय अभियंता अनिल कुमार व विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. जारी आदेश में सीइओ ने 15 दिनों के अंदर शहर में अवैध रूप से फल फूल रहे होर्डिग के धंधे की रिपोर्ट मांगी है.
सीइओ ने शहर में बनाये गये पुलिस पोस्ट, ट्रैफिक पोस्ट, बस पड़ाव, निगम द्वारा निर्मित दुकानों, जमीन की भी विस्तृत रिपोर्ट के लिए टीम का गठन किया है.