19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आइआइएम का इमेल हैक, पुलिस से सूचनाएं गलत नीयत से प्रयोग करने की शिकायत

रांची : सूचना भवन स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) का ऑफिशियल इमेल हैक करने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में आइआइएम के बोर्ड ऑफ गर्वनर के सचिव द्वारा कोतवाली पुलिस को आवेदन दिया गया है़ इसमें कहा गया है कि ऑफिशियल इमेल का पूर्व सचिव ब्रिगेडियर वीएस सैनी एवं सीएओ प्रयोग […]

रांची : सूचना भवन स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) का ऑफिशियल इमेल हैक करने का मामला प्रकाश में आया है़
इस संबंध में आइआइएम के बोर्ड ऑफ गर्वनर के सचिव द्वारा कोतवाली पुलिस को आवेदन दिया गया है़ इसमें कहा गया है कि ऑफिशियल इमेल का पूर्व सचिव ब्रिगेडियर वीएस सैनी एवं सीएओ प्रयोग करे रहे है़ं
उनके द्वारा आइआइएम की कई संवेदनशील सूचनाओं को गलत नीयत से प्रयोग किया जा रहा है़ आवेदन में बताया गया है कि पूर्व सचिव ब्रिगेडियर सैनी छह दिसंबर 2017 को ही अपने पद से हट चुके है़ं आइआइएम के बोर्ड ऑफ गर्वनर के वर्तमान सचिव ने इस संबंध में आवेदन के साथ सारा दस्तावेज कोतवाली पुलिस को सौंपा है़ इसके पहले सचिव द्वारा साइबर थाना को भी इस संबंध में सूचना दी गयी है़
मेकन से पूरी कंसल्टेंसी फीस वसूलेंगे जरूरत पड़ी, तो रिकवरी केस भी करेंगे
पहाड़ी मंदिर की हालत देख नाराज हुए उपायुक्त, कहा
पिछले कुछ वर्षों में रांची पहाड़ी और पहाड़ी मंदिर परिसर में नेचुरल कंस्ट्रक्शन के साथ छेड़छाड़ की गयी. साथ ही यहां चल रहे निर्माण कार्यों को अधूरा छोड़ दिया गया, जिसकी वजह से मुख्य मंदिर और सीढ़ियों में दरारें आ गयी हैं. इसके अलावा पहाड़ी से मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है.
जाहिर है कि यहां फ्लैग पोल लगाने के लिए मेकन ने जो कंसल्टेंसी रिपोर्ट तैयार की थी, उसके अनुसार काम नहीं हुआ. ऐसे में मेकन से पूरी कंसल्टेंसी फीस की वसूली की जायेगी. जरूरत पड़ी, तो इसके लिए रिकवरी केस भी किया जायेगा. ये बातें उपायुक्त राय महिमापत रे ने कही. वे बुधवार शाम चार बजे पूरे लाव-लश्कर के साथ पहाड़ी मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
रांची : पहाड़ी मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त राय महिमापत रे के साथ एसडीओ अंजलि यादव, कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर, एलएंडटी और उर्मिला कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि भी शामिल थे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पूरे मंदिर परिसर का बारीकी से मुआयना किया. मंदिर की सीढ़ियों, फ्लैग पोल और उसके आसपास हो रही मिट्टी के कटाव को देख उपायुक्त काफी नाराज हुए.
उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास सही तरीके से निर्माण कार्य नहीं हुआ. जो निर्माण कार्य शुरू किये गये, उन्हें भी अधूरा छोड़ दिया गया है.
इस वजह से मंदिर में दरारें आ गयी हैं. साथ ही पहाड़ी का अस्तित्व संकट में पड़ गया है. ऐसे में पहाड़ी बाबा के मंदिर को मजबूती प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा दो दिन बाद श्रावण मास शुरू होनेवाला है. उस दौरान यहां आनेवाले भक्तों को सुरक्षा देना भी देना जरूरी है. उपायुक्त ने उर्मिला कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे तत्काल मंदिर के आसपास अधूरी पड़ी दीवारों को दुरुस्त करें. रविवार को पुन: मंदिर का औचक निरीक्षण किया जायेगा.
निरीक्षण में ये भी थे शामिल : निरीक्षण में एलएंडटी कंपनी की ओर से हेड बिजनेस डेवलपर प्रकाश कुमार व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट डायरेक्टर जे सेनगुप्ता, उर्मिला कंस्ट्रक्शन की ओर से एवीपी प्रोजेक्ट संजय कुमार सिंह, साइड इंजीनियर मो हफीजउल्लाह और सुपरवाइजर मनोज कुमार भी शामिल थे.
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट का अध्ययन करें
उपायुक्त ने एलएंडटी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट का अध्ययन करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस डीपीआर के आधार पर यहां निर्माण कार्य हुए हैं, उसकी समीक्षा की जायेगी.
उपायुक्त ने पाया कि फ्लैग पोल के आसपास बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. उन्होंने उर्मिला कंस्ट्रक्शन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इन गड्ढों को भरा जाये. उन्होंने सीढ़ियों में लगे टाइल्स को देख कर कहा कि इन टाइल्स को भी जल्द से जल्द बदला जाये.
टेंपल ट्रस्ट बनाने और दान पत्र के ताले बदलने का निर्देश
उपायुक्त ने मंदिर में टेंपल ट्रस्ट की स्थापना का निर्देश दिया. कहा कि टेंपल ट्रस्ट के जरिये प्रसाद और सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री की जाये. इससे जो राशि मिले, उसे मंदिर के जीर्णोद्धार में लगाया जाये. उपायुक्त ने होर्डिंग का ओपन टेंडर करने का भी निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि मंदिर में रखे दान पत्र के ताले बदले जायें. हर माह मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दान पत्र के ताले खोले जायें. इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जाये.
ऊपर मंदिर परिसर में इमरजेंसी रूम खोले जायें
उपायुक्त ने पहाड़ी के ऊपर मंदिर परिसर में इमरजेंसी रूम खोलने का निर्देश दिया है, जहां जरूरी दवाएं उपलब्ध होंगी. यह इमरजेंसी रूम फर्स्ट रेस्पांस यूनिट के तौर पर काम करेगी, जहां बीमार श्रद्धालुओं का इलाज किया जा सकेगा. यहां ऑक्सीजन की भी सुविधा होगी. साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स भी होगा.
उपायुक्त ने कहा कि मंदिर से निकले पूजन सामग्रियों को वर्मी कंपोस्ट खाद के तौर पर इस्तेमाल किये जायें. ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल ऑर्गेनिक वेस्ट के तौर पर न हो.
बढ़ेगी मंदिर की सुरक्षा, मुख्य द्वार के पास शौचालय बनेगा
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि श्रावण मास को देखते हुए पहाड़ी मंदिर में अतिरिक्त सिक्यूरिटी तैनात किये जायें. उन्होंने कहा कि यह सिक्यूरिटी हमेशा के लिए होगी.
अगर जरूरत पड़ेगी, तो सिक्यूरिटी गार्ड्स को हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. डीसी ने निर्देश दिया कि मंदिर के मुख्य द्वार के पास व पानी टंकी के बगल में खाली पड़े भवन के पास नगर निगम के माध्यम से शौचालय का निर्माण किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें