रांची : कांटाटोली चौक पर फ्लाइओवर निर्माण का काम चल रहा है. इधर, से भारी वाहनों के नो इंट्री लगा दी गयी है. जबकि छोटे और हल्के वाहनों के लिए मंगल टावर से कांटाटोली चौक तक 100 मीटर के दायरे में दोनों ओर सर्विस रोड बनाया गया हैं. लेकिन, रोजाना रात में ट्रक, डंपर, ट्रेलर जैसे भारी वाहनों का आना-जाना अब भी जारी है, जिससे कच्ची मिट्टी से बना सर्विस रोड जहां-तहां क्षतिग्रस्त हो गया है.
बारिश का मौसम होने की वजह से हालात और भी बदतर हो गये हैं. कई बार वाहन इन गड्ढों में फंस भी जा रहे हैं. फ्लाइओवर के निर्माण में लगे जुडको के विशेषज्ञों की मानें, तो जब तक इस ओर से भारी वाहनों का अावागमन नहीं रोका जायेगा, तब तक यह समस्या समाप्त नहीं होगी.
गौरतलब है कि जब कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया था कि रात में भी कांटाटोली चौक से भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. हालांकि, उनके आदेश का पालन होता नहीं दिख रहा है. इधर, कांटाटोली में बुधवार को भी पिलर निर्माण के लिए पाइलिंग का काम जारी रहा.