11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सूबे में खुलेंगे माटी कला के छह प्रशिक्षण केंद्र

मिट्टी के अन्य उत्पादों में तवा, हांडी, थाली, प्लेट, कप आदि का निर्माण हो सकेगा रांची : राज्य में माटी कला के छह प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे. इन केंद्रों के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी. इसमें 18 निविदाएं प्राप्त हुई हैं. 24 जुलाई को निविदा खोली जायेगी. इसके बाद प्रशिक्षण केंद्र तय किये जायेंगे. रांची […]

मिट्टी के अन्य उत्पादों में तवा, हांडी, थाली, प्लेट, कप आदि का निर्माण हो सकेगा
रांची : राज्य में माटी कला के छह प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे. इन केंद्रों के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी. इसमें 18 निविदाएं प्राप्त हुई हैं. 24 जुलाई को निविदा खोली जायेगी. इसके बाद प्रशिक्षण केंद्र तय किये जायेंगे. रांची में दो केंद्र होंगे.
साथ ही प्रशिक्षकों का चयन किया जायेगा. इससे माटी कला से जुड़े लोगों को रोजगार सुनिश्चित होगा. यह जानकारी झारखंड माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति ने सोमवार को रातू रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों को दी.
इस मौके पर प्रबंध निदेशक मंजूनाथ भजंत्री और बोर्ड के सदस्य नीरज प्रजापति मौजूद थे. श्रीचंद ने बताया कि माटी शिल्पियों को विद्युत चाक दिया जायेगा. इसमें राज्य सरकार 80 फीसदी अंशदान देगी. वहीं लाभार्थियों को 20 प्रतिशत राशि देनी होगी. माटी शिल्पियों को समूह के रूप में गठित करने के लिए मुद्रा योजना या पिछड़ा वर्ग वित्त निगम से जोड़ा जायेगा.
तीन से चार हजार रुपये में मिलेगा मिट्टी का फ्रिज : बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों बोर्ड की टीम गुजरात और राजस्थान के विभिन्न जिलों में माटी कला से जुड़े लोगों से मिलने गयी थी. उनसे मिट्टी का फ्रिज बनाने की प्रेरणा मिली. उसी तरह फ्रिज का निर्माण झारखंड में होगा, जिसकी कीमत तीन से चार हजार रुपये होगी. यह बिना बिजली के चलेगी, जिसमें एक सप्ताह तक किसी भी सामान को सुरक्षित रखा जा सकेगा.
माटी शिल्पियों को विद्युत चाक दिया जायेगा
18 निविदाएं प्राप्त हुईं, 24 जुलाई को खोली जायेगी निविदा
रांची में दो केंद्र होंगे, प्रशिक्षकों का चयन होगा
बोर्ड की टीम ने गुजरात और राजस्थान का किया था दौरा
माटी शिल्पियों को समूह के रूप में गठित करने के लिए मुद्रा योजना या पिछड़ा वर्ग वित्त निगम से जोड़ा जायेगा
अक्तूबर-नवंबर माह में लगेगा मेला
अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड की ओर से अक्तूबर-नवंबर माह में माटी कला मेला लगाया जायेगा. इसमें मिट्टी से बने विभिन्न उत्पादों की बिक्री होगी.
सरकारी दफ्तरों में मिट्टी के टी सेट होंगे
अध्यक्ष ने कहा कि सभी मंत्रियों, विभागीय सचिवों, उपायुक्तों, सभी बोर्ड एवं निगमों के कार्यालयों में मिट्टी के टी सेट की आपूर्ति का प्रस्ताव है. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें