11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अंतर जिला स्थानांतरण की मांग अर्जुन मंुडा से मिला प्रतिनिधिमंडल

रांची : झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल अंतर जिला स्थानांतरण की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कैडर जिला स्तरीय है. नियमावली में शिक्षकों के गृह जिला में […]

रांची : झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल अंतर जिला स्थानांतरण की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कैडर जिला स्तरीय है.
नियमावली में शिक्षकों के गृह जिला में सेवा की बात कही गयी है. इसके बाद भी राज्य में लगभग सात हजार शिक्षक ऐसे हैं, जो गृह जिला से बाहर दूसरे जिला में कार्यरत हैं.
इससे शिक्षकों को काफी परेशानी होती है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू की गयी थी, पर बाद में इस पर रोक लगा दी गयी. अंतर जिला स्थानांतरण के लिए शिक्षकों से आवेदन भी लिया गया था. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग स्वास्थ्य मंत्री को भी विस्तार पूर्वक बताया.
स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव व प्राथमिक शिक्षा निदेशक को भी ज्ञापन सौंपा. बाद में संघ की बैठक भी हुई. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू, हर्षवर्द्धन कुमार, राजेंद्र राय, मुनचुन भट्टाचार्य, दीपक कुमार, राजेश पाल तिवारी, ममता कुमारी, किरण कुमारी, रेणुका पाल, सुमन कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें