रांची: डोरंडा मणि टोला स्थित मां काली स्थान में वार्षिक पूजा का बुधवार को धूमधाम से आयोजन किया गया. मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सबसे पहले सुबह में श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शोभा यात्रा में ढोल-नगाड़ा, गाजे-बाजे के साथ मां के भक्त जयकारा लगाते हुए जा रहे थे. यह यात्रा विभिन्न मुहल्लों से होकर मंदिर परिसर पहुंची.
आज माता का जागरण: मां काली स्थान की बड़ा पूजा के अवसर पर गुरुवार को सुबह नौ बजे से माता का जागरण होगा. जो शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान चार भजन मंडली द्वारा माता का भजन प्रस्तुत किया जायेगा.
मंदिर की है विशेष मान्यता: पुजारी रामेश्वर पासवान ने कहा कि 41 वर्ष पूर्व उनकी मां को सपने में मां काली आयी और मूर्ति की स्थापना करने को कहीं थी. यह सपना लगातार चार दिन तक आता रहा. इस दौरान जो भी लोग उनकी मां से मिलने आते और अपने कष्ट के बारे में बताते, मां उन्हें उचित मार्ग बताती थी. इसके बाद एक छोटे से घर में मां काली की मंदिर की स्थापना की गयी. मां काली के दरबार में देश-विदेश से लोग मन्नत मांगने आते है. पुजारी ने कहा कि कई लोग मां काली के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए धन देने या खुद बनाने की बात कहते हैं, लेकिन जब भी ऐसा प्रसंग आता है मां काली सपने में आती है और मंदिर नहीं बनाने की बात कहती है. मां काली का कहना है कि मंदिर का निर्माण कोई धर्मात्मा या राजा ही कर सकता है.