रांची: रांची नगर निगम ने घाघरा स्थित अपनी जमीन को अपोलो ग्रुप (चेन्नई) को देने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है. निगम के सीइओ ने इस आशय का पत्र सरकार के पास भेजा है.
सरकार से जमीन हस्तांतरण की अनुमति मिलते ही निगम की ओर से अपोलो ग्रुप को यहां अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा जायेगा.