सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में चलेगा अभियान, नौ माह से 15 वर्ष के 17 लाख बच्चों को लगेगा टीका
Advertisement
झारखंड में मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान 26 से
सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में चलेगा अभियान, नौ माह से 15 वर्ष के 17 लाख बच्चों को लगेगा टीका रांची : राज्य में मिजिल्स व रूबेला टीकाकरण अभियान 26 जुलाई से शुरू होगा. यह अभियान सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जायेगा. सुरक्षित भविष्य के लिए नौ माह से 15 वर्ष के करीब […]
रांची : राज्य में मिजिल्स व रूबेला टीकाकरण अभियान 26 जुलाई से शुरू होगा. यह अभियान सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जायेगा. सुरक्षित भविष्य के लिए नौ माह से 15 वर्ष के करीब 17 लाख बच्चों को टीका दिया जायेगा. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना व जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने इस टीकाकरण को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता पर बल दिया है. डॉ वर्णवाल शनिवार को सूचना भवन में जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों व यूनिसेफ की ओर से आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे.
डॉ वर्णवाल ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिलों में संचार समन्वय हेतु एक कार्य योजना तैयार कर प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने बताया कि अब तक पूरे देश में लगभग आठ करोड़ बच्चों को यह टीका लगाया जा चुका है. यूनिसेफ की कम्यूनिकेशन हेड मोइरा दावा ने सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को मिजिल्स व रूबेला वैक्सीन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. समाज कल्याण विभाग की उप निदेशक डॉ वीणा सिन्हा तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के मास कॉम के एचओडी प्रोफेसर देवव्रत सिंह ने भी बात रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement