रांची: शनिवार की सुबह रामपुर के पास नामकुम-हटिया 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन का तार टूट जाने से राज्य की गुल हुई बत्ती पूरी तरह नहीं जल सकी. सेंट्रल पुल से बिजली लेकर देर शाम को जरूरत पूरी की गयी. ट्रांसमिशन लाइन का तार टूटने व इसके जर्क से तेनुघाट विद्युत निगम लि. (टीवीएनएल) व पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) ठप हो गया था.
इधर, रविवार को पीटीपीएस के यूनिट नंबर चार से 38 मेगावाट व यूनिट छह से 35 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. वहीं टीवीएनएल में रविवार को भी उत्पादन शुरू नहीं हो सका. अब सोमवार को लाइट अप की संभावना है. टीवीएनएल 400-410 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है.
इसके लाइट अप नहीं होने से पूरा राज्य रविवार को भी सेंट्रल पुल के भरोसे रहा. रविवार की शाम तक बिजली की कुल जरूरत 667 मेगावाट थी, जो रात तक करीब 800 मेगावाट हो गयी. इससे कुछ इलाकों में लोड शेडिंग करनी पड़ी. शनिवार की तरह रविवार को भी रांची में फुल लोड (180-200 मेगावाट) बिजली उपलब्ध कराने की कोशिश होती रही.