Advertisement
रांची : युवती के अपहरण का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा युवती के अपहरण करने का मामला सामने आया है. आरोपी नदीम रहमत कॉलोनी का रहनेवाला है अौर पेशे से पेंटर का काम करता है. वहीं लड़की पास की ही रहनेवाली है. युवती गत 27 मई से ही लापता है. उसके लापता होने को लेकर परिजनों ने […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा युवती के अपहरण करने का मामला सामने आया है. आरोपी नदीम रहमत कॉलोनी का रहनेवाला है अौर पेशे से पेंटर का काम करता है. वहीं लड़की पास की ही रहनेवाली है. युवती गत 27 मई से ही लापता है.
उसके लापता होने को लेकर परिजनों ने 28 जून को डोरंडा थाना में पहले सनहा दर्ज कराया था. लेकिन जब युवती नहीं मिली, तब परिजनों के दबाव पर पुलिस ने उसके अपहरण को लेकर डोरंडा थाना में दो जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की. बुधवार को युवती के परिजन सहित अन्य लोग डोरंडा थाना पहुंचे और कार्रवाई को लेकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि युवती को लेकर भागने का आरोपी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चे का पिता है.
जबकि युवती स्कूल में पढ़ाती है. वह घटना के दिन स्कूल के लिए ही निकली थी. बाद में पता चला कि युवती को लेकर आरोपी भाग गया है. मामले में पुलिस ने युवक के पिता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता कि नदीम को बाहर भेजने में उसके पिता ने ही सहयोग किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement