11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर : पांच के बंद को ऐतिहासिक बनायें : बंधु

मांडर : पांच जुलाई को भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर रविवार को हारिल गांव में सभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि पांच जुलाई के बंद को ऐतिहासिक बनाकर आदिवासी मूलवासी की एकता व ताकत का एहसास कराना […]

मांडर : पांच जुलाई को भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर रविवार को हारिल गांव में सभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि पांच जुलाई के बंद को ऐतिहासिक बनाकर आदिवासी मूलवासी की एकता व ताकत का एहसास कराना होगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने का आह्वान किया
.
कहा कि बच्चे शिक्षित होंगे तभी वे अपने संवैधानिक अधिकारों को समझ पायेंगे. सभा में ग्रामीणों ने उन्हें वज्रपात से गांव के ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से हो रही परेशानी से अवगत कराया. जिस पर उन्होंने शीघ्र ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने का आश्वासन दिया. मौके पर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष जमील मलिक सहित पुनीत एक्का, रीना एक्का, अजय एक्का, मुश्ताक अंसारी, किसुन महली, नेजाम अंसारी, मंगा उरांव, विश्वास उरांव, सिलवानुस एक्का, सिलबेस्टर एक्का सहित अन्य उपस्थित थे.
नामकुम : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के विरोध में पांच जुलाई के आहूत बंद से पूर्व रविवार को पाहनटोली में ग्रामीणों की बैठक हुई. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है.
सरकार आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होकर आंदोलन करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें