चितरपुर : गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद का भतीजा देव कपूर (14) रांचीसेलापता हो गया है. जेवीएम श्यामली में पढ़ने वाला देव 28 जून कोस्कूल के लिए घर से निकला. विद्यालय के गेट तक पहुंचा,लेकिन स्कूल में नहीं गया. गेट से ही लापता हो गया. दूसरी तरफ, बीआइटी मेसरा से स्कूली बच्चे के अपहरण की सूचना है.
देव के परिजनों ने इसकी सूचना डोरंडा थाना को दी. पुलिस छात्र की खोजबीन कर रही है. 28 जून को ही देव के कुछ दोस्तों को पुलिस ने थाना बुलाया था. पूछताछ के बाद सभी दोस्तों को छोड़ दिया गया. देव के पिता चित्रगुप्त महतो चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा के रहने वाले हैं. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के रामगढ़ के जिला उपाध्यक्ष हैं.
ज्ञात हो कि देव कपूर 9वीं क्लास का छात्रहै. परिजनों का आरोपहैकि स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने किसी बात पर बेरहमी से पिटाई करने के बाद 6 छात्रों को सस्पेंडकरदिया था. प्रबंधन ने अभिभावक को बुलाने के लिए कहा था. बताया जाता है कि स्कूल के पास की झाड़ियों में देव कपूर का स्कूल बैग मिला था.