तमाड़ : ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार मारुति स्वीफ्ट (जेएच01एबी-4823) पर सवार तीन अपराधी रांची-टाटा मार्ग पर बाबूरामडीह (भुइयांडीह) के समीप तरनी महतो के पिकअप वैन को ओवरटेक कर पिस्तौल के बल पर लूटपाट की कोशिश कर रहे थे.
तरनी के शोर मचाने पर अपराधी पालना होते हुए तमाड़ की ओर भाग निकले. ग्रामीणों ने सारजमडीह बीएसएनएल टावर के समीप एक अपराधी को धर दबोचा. वहीं जंगल की अोर भाग रहे दो अपराधी चालाडीह के समीप ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. ग्रामीणों ने तीनों की जम कर धुनाई की. इनमें शमीम खान ग्राम (बेड़ो), वसीम खान व शाकिब खान (दोनों चान्हो) शामिल हैं. इनके पास से एक कट्टा बरामद किया गया. थाना प्रभारी विमल कुमार ने अपराधियों को कब्जे में ले लिया है.