Advertisement
रांची : जहां शिवलिंग निकलने का हो रहा था दावा, अब वहां मंदिर बनाने की तैयारी
कांके डैम साइट सड़क. लाउडस्पीकर से मांगा जा रहा सहयोग रांची : कांके डैम साइड की सड़क में दरार आने और सड़क के नीचे शिवलिंग निकलने की सूचना पर यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जहां सड़क फटी है, वहां बांस-बल्ली लगाकर घेर दिया गया है और उस जगह […]
कांके डैम साइट सड़क. लाउडस्पीकर से मांगा जा रहा सहयोग
रांची : कांके डैम साइड की सड़क में दरार आने और सड़क के नीचे शिवलिंग निकलने की सूचना पर यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जहां सड़क फटी है, वहां बांस-बल्ली लगाकर घेर दिया गया है और उस जगह को पूजन स्थल बना दिया गया है.
अब स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि यहां भगवान शिव का मंदिर बनना चाहिए. मंदिर निर्माण कार्य काे लेकर स्थानीय निवासी मल्लू पाहन रात-दिन मौके पर डटे हुए हैं. श्री पाहन कहते हैं कि जिस जगह पर सड़क फटी है, उसके नीचे शिवलिंग है. अगर यहां मंदिर नहीं बना, तो भगवान इससे नाराज हो जायेंगे. इसके बाद कुछ भी हो सकता है.
बिजली के खंभों पर लगा लाउडस्पीकर : मंदिर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए डैम के किनारे लगे बिजली के खंभों पर लाउडस्पीकर लगा दिया गया है. इससे लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है कि वे एक बार बाबा के दर्शन जरूर कर लें.रास्ता बदलकर आ-जा रहे हैं लोग : मंदिर बनाने के लिए कांके डैम साइड की सड़क को घेर दिया गया है.
ऐसे में यहां से आगे जाने वाले वाहनों को मेढ़ से नीचे उतर कर जाना पड़ रहा है. यहां से गुजरने वालों के लिए भी यह जगह कौतुहल का विषय बना हुआ है. सोमवार को इस सड़क से गुजरनेवाले लोग भी रुक कर यहां शीष भी झुका रहे थे. वहीं, कुछ लोग यहां दानपेटी में खुल कर दान भी दे रहे थे.
17 जून को सड़क में आयी थी दरार
कांके डैम के साइड की सड़क पर 17 जून को दरार आ गयी थी. सड़क जमीन से दो फुट ऊपर उठ गयी थी, जिससे लोग डर गये थे. दूसरे ही दिन स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के नीचे से शिव लिंग निकला है, जिससे सड़क ऊपर उठ गयी है.
उसके बाद लोगों ने सड़क को बांस-बल्ली से घेर कर पूजा शुरू कर दी. साथ स्थानीय लोगों ने यहां पूजन सामग्री की दुकानें भी खोल ली हैं. इस शिवलिंग का संरक्षण मल्लू पाहन व गालो देवी ने अपने हाथों में लिया है. प्रतिदिन वहां पहुंचनेवाले लोगों से पूजा कराते हैं. मल्लू पाहन के मुताबिक इस शिवलिंग को देखने के लिए पिठोरिया, मांडर, गुमला, टाटीसिलवे, बेड़ो आदि जगहों से लोग आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement