Advertisement
राज्य स्तरीय हज प्रशिक्षण 23 से, रिसालदार बाबा बैंक्वेट हॉल में लगेगा शिविर
रांची : रांची में राज्य स्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत 23 जून शनिवार से हो रही है. डोरंडा सचिवालय रोड स्थित रिसालदार बाबा बैंक्वेट हॉल परिसर में दिन के दस बजे से इसकी शुरुआत होगी. यह शिविर शाम पांच बजे तक चलेगा. इसमें रांची के अलावा सिमडेगा व खूंटी जिले के हज यात्री शामिल […]
रांची : रांची में राज्य स्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत 23 जून शनिवार से हो रही है. डोरंडा सचिवालय रोड स्थित रिसालदार बाबा बैंक्वेट हॉल परिसर में दिन के दस बजे से इसकी शुरुआत होगी. यह शिविर शाम पांच बजे तक चलेगा. इसमें रांची के अलावा सिमडेगा व खूंटी जिले के हज यात्री शामिल होंगे.
मौलाना सलमान कासमी, मौलाना मंजूर कासमी, मौलाना असगर मिसबाही, काजी उजैर कासमी, मौलाना अबू बकर, मौलाना अख्तर, हाजी कैसर आलम और मौलाना नसीरुद्दीन फैजी प्रशिक्षण देंगे. वहीं, शाहिद अख्तर कार्यों में सहयोग करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा अन्य सम्मानित लोग व हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी परवेज इब्राहिम उपस्थित रहेंगे. प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व प्रोजेक्टर के माध्यम से 40 मिनट की हज से संबंधित फिल्म दिखायी जायेगी.
महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. इसमें 540 हज यात्री व हज्जिन शामिल होंगी. सभी के लिए समिति की अोर से भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. प्रशिक्षण शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जायेगी.
ग्रीन कैटेगरी से अजीजिया श्रेणी में रहने का आग्रह
राज्य से हज पर जानेवाले वैसे हज यात्री जिन्होंने ग्रीन कैटेगरी में अपने रहने की जगह बुक करायी है, उनसे कहा गया है कि वे अजीजिया में आ जायें. देश के लिए बारह हजार लोगों के लिए ही सिर्फ वहां रहने की व्यवस्था है, जबकि आवेदन 30 हजार लोगों का आया है.
हज कमेटी अॉफ इंडिया ने आग्रह किया है कि 30 जून से पूर्व ग्रीन से अजीजिया के लिए आवेदन करें. यह आवेदन राज्य हज समिति अथवा केंद्रीय हज समिति के कार्यालय में करें. इसे फैक्स, मेल व कुरियर के माध्यम से भेजा जा सकता है. जो लोग इसके लिए आवेदन करेंगे, उन्हें बाकी राशि वापस कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement