रांची : रिम्स में अब बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) मरीजों के साथ-साथ एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) मरीज भी नि:शुल्क जांच की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. रिम्स प्रबंधन ने नयी व्यवस्था लागू कर दी है. हालांकि, इसके लिए प्रबंधन द्वारा निर्धारित शर्तों को मानना होगा. इसके बावजूद नि:शुल्क जांच का अंतिम निर्णय रिम्स उपाधीक्षक के अधीन होगा.
इस संबंध में रिम्स के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि एपीएल के भी कई ऐसे मरीज आते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होती है. वैसे लोगों की जांच कर उनका आधार कार्ड या आइडी लेकर नि:शुल्क जांच की सुविधा दी जा सकती है. वैसे मरीजों से या उनके परिजन से जांच के लिए आवेदन भी लिया जायेगा.