11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पॉलिटेक्निक के गरीब स्टूडेंट्स का खर्च उठाये कल्याण विभाग : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार से मांग की है कि पूर्व की तरह कल्याण विभाग बीआइटी, मेसरा पॉलिटेक्निक में पढ़नेवाले गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करे़ श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कहा है कि वर्ष […]

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार से मांग की है कि पूर्व की तरह कल्याण विभाग बीआइटी, मेसरा पॉलिटेक्निक में पढ़नेवाले गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करे़ श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर कहा है कि वर्ष 2002 में बीआइटी मेसरा के अधीन आदिम जनजाति, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के मेधावी बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के उद्देश्य से पॉलिटेक्निक कोर्स की शुरुआत की गयी थी़
इस संस्थान में छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था थी़ इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के खर्च का वहन कल्याण विभाग द्वारा किया जाता रहा था़ लेकिन विगत चार-पांच वर्षों से विभाग द्वारा शुल्क जमा नहीं किये जाने के कारण गरीब छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ रहे हैं.
कई वर्षों से खाली रह जा रही हैं सीटें :
श्री मरांडी ने पत्र में कहा है कि वर्तमान में कल्याण विभाग द्वारा प्रति छात्र को मात्र 15 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है़ इस कोर्स में नामांकित छात्रों को प्रति समेस्टर 25 हजार रुपये का शुल्क स्वयं भुगतान करना पड़ता है़
इसके साथ ही मेस का खर्च वहन करना पड़ रहा है़ छात्रों को काफी परेशानी हो रही है़ कुछ छात्र आर्थिक परेशानी के कारण पढ़ाई भी बीच में छोड़ रहे हैं. कई वर्षों से सीटें खाली भी रह रही हैं. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उक्त कोर्स में पढ़ रहे छात्रों के हॉस्टल, मेस सहित पढ़ाई के दूसरे खर्च पूर्व की भांति वहन करने के लिए विभाग को यथोचित निर्देश दे़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें