17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में हर वार्ड के बाहर चस्पां होगा डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर

अब होगी सख्ती संयुक्त सचिव के निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद थे कई डॉक्टर, तभी तय हो गयी थी लगाम कसने की रणनीति रांची : रिम्स के सभी वार्डों के सामने डिसप्ले बोर्ड पर सीनियर डॉक्टर, डॉक्टर और पीजी स्टूडेंट का ड्यूटी रोस्टर लगाया जायेगा. इससे यह स्पष्ट हो पायेगा कि संबंधित वार्ड में किस […]

अब होगी सख्ती
संयुक्त सचिव के निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद थे कई डॉक्टर, तभी तय हो गयी थी लगाम कसने की रणनीति
रांची : रिम्स के सभी वार्डों के सामने डिसप्ले बोर्ड पर सीनियर डॉक्टर, डॉक्टर और पीजी स्टूडेंट का ड्यूटी रोस्टर लगाया जायेगा. इससे यह स्पष्ट हो पायेगा कि संबंधित वार्ड में किस समय किस डॉक्टर की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों से डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर मांगा है. फिलहाल, रिम्स के अधिकांश वार्डों के बाहर डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर नहीं लगा हुआ है. ऐसे में यह पता नहीं चल पाता है कि किस दिन किस सीनियर या जूनियर डॉक्टर की तैनाती वार्ड में है.
गौरतलब है कि पांच जून को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव वीके सिंह और डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद ने रिम्स के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया था. इस दौरान करीब आधा दर्जन डॉक्टर ड्यूटी से नदारद पाये गये थे. इसके बाद संयुक्त सचिव ने रिम्स प्रबंधन से सीनियर डॉक्टर, डॉक्टर और पीजी स्टूडेंट का ड्यूटी रोस्टर मांगा था. इधर, रिम्स प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि उनके द्वारा उपलब्ध कराया गया ड्यूटी रोस्टर स्वास्थ्य विभाग को भेज जाना है. विभाग द्वारा इस संबंध में प्रतिवेदन मांगा है, इसलिए यथाशीघ्र ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उपलब्ध करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें