रांची : झारखंड के लोगों को अगले एक हफ्ते तक गर्मी और उमस की मार झेलनी होगी, क्योंकि अगले करीब सात दिन तक मॉनसून की बारिश होने की उम्मीद नहीं है. इसकी पुष्टि दिल्ली स्थित मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार बाखला ने की है. डॉ बाखला के अनुसार अगले एक सप्ताह तक झारखंड में मॉनसून के आसार नहीं है. इस दौरान वर्षा न के बराबर होगी. हालांकि, 22 से 24 जून तक दक्षिणी झारखंड में अच्छी बारिश हो सकती है, लेकिन इसका कारण उस दौरान बनने वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन होगा.
मौसम विज्ञानी के अनुसार अभी झारखंड और पड़ोसी राज्यों में पश्चिमी हवा चल रही है. यह बारिश नहीं कराती है. हवा की दिशा पूर्वी होने से (बंगाल की खाड़ी की ओर से आने पर) ही बारिश होती है. डॉ बाखला के अनुसार 23 और 24 जून को हवा का रुख सकारात्मक रहा, तो मॉनसून की बारिश भी शुरू हो सकती है. अभी मॉनसून उत्तर-पूर्वी राज्यों में पूरी तरह एक्टिव है.
जानें बिहार का हाल:अगले पांच दिन तक चढ़ेगा पारा, 20 तक मॉनसून आने की संभावना नहीं
झारखंड में 22 फीसदीकम बारिश हुई है जून में
झारखंड में जून माह में करीब 22 फीसदी कम बारिश हुई है. झारखंड में एक से 14 जून तक करीब 45.2 मिमी औसत बारिश हुई. इस दौरान औसतन 57.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. सिमडेगा, धनबाद, हजारीबाग, लोहरदगा एवं पूर्वी सिंहभूम में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. डॉ बाखला के अनुसार उत्तर पश्चिमी राज्यों में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
चिलचिलाती धूप और गर्मी ने किया परेशान
इधर, राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में अब तक मॉनसून की बारिश शुरू नहीं होने का असर दिखने लगा है. शुक्रवार को राजधानी का मौसम गर्म रहा. सुबह आठ बजे से ही सूरज के तल्ख तेवर दिख रहे थे. 10 बजते-बजते उमस और बड़ गयी. इसके बाद तो हालात और भी बदतर हो गये. चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का सड़क पर निकलना दूभर हो रहा था. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा. गर्मी और उमस का आलम देर शाम तक बरकरार रहा.