एमजीएम कॉलेज में सीटें कम होने का मामला, सोमवार को दी जायेगी अंडरटेकिंग
Advertisement
सचिव व मुख्य सचिव कमी दूर करने की अंडर टेकिंग दें
एमजीएम कॉलेज में सीटें कम होने का मामला, सोमवार को दी जायेगी अंडरटेकिंग रांची : महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (एमजीएम), जमशेदपुर की सीटें 100 से घटा कर 50 कर देने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव व मुख्य सचिव से अंडरटेकिंग देने (वादा करने या दायित्व […]
रांची : महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (एमजीएम), जमशेदपुर की सीटें 100 से घटा कर 50 कर देने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव व मुख्य सचिव से अंडरटेकिंग देने (वादा करने या दायित्व लेने) को कहा है. अधिकारियों को यह बताना होगा कि पठन-पाठन संबंधी जिन कमियों के कारण मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया (एमसीआइ) ने सीटें कम की हैं, उन कमियों को वे कैसे व कब तक दूर करेंगे. उम्मीद है कि अंडरटेकिंग दे देने के बाद एमजीएम की सीटें फिर से बहाल हो सकती हैं. सरकार की अोर से सोमवार को अंडरटेकिंग देने की तैयारी है.
गौरतलब है कि एमजीएम की सीटें घटाने को लेकर झारखंड सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. दरअसल, एमसीआइ ने बिहार सहित पूरे देश में करीब 1700 सीटें कम कर दी हैं. ऐसे में कई राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट जाने को मजबूर हैं. बिहार सरकार भी मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गयी है. अब कोर्ट ने बिहार व झारखंड, दोनों के मामले में संबंधित राज्य सरकारों को अंडरटेकिंग देने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement