12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिठोरिया : घायल की मौत के बाद गांव में तनाव

घटना 12 जून की, पुलिस ने मामले में तीन के भेजा जेल पिठोरिया : थाना क्षेत्र के कोकदोरो पंचायत के जमुवारी गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर 12 जून को जम कर मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान रड, चाकू व डंडे का प्रयोग किया गया था. इस मारपीट में गंभीर […]

घटना 12 जून की, पुलिस ने मामले में तीन के भेजा जेल

पिठोरिया : थाना क्षेत्र के कोकदोरो पंचायत के जमुवारी गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर 12 जून को जम कर मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान रड, चाकू व डंडे का प्रयोग किया गया था. इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल एकरामुल अंसारी की गुरुवार को लेक व्यू अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. उसकी मौत की सूचना से गांव में तनाव का माहौल हो गया. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

इस संबंध में 12 जून को पिठोरिया थाने में दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. एक पक्ष के रमीज अंसारी ने एकरामुल अंसारी, तौफिक अंसारी, तौकिर अंसारी, तौहिद अंसारी, सईद अंसारी, रजाउल्लाह अंसारी व हातीम अंसारी को जबकि दूसरे पक्ष के शौकत अली ने हसीब अंसारी, रमीज अंसारी, फैसल अंसारी, वसीम अंसारी, साकिर अंसारी, साहिर अंसारी, साबिर अंसारी, तनवीर अंसारी व जुलन अंसारी को आरोपी बनाया था. देर शाम एकरामुल का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी वन अमित कच्छप पिठोरिया थाने में कैंप किये हुए थे.

थाना प्रभारी पर रिश्वत लेकर मामला खत्म करने का आरोप : इधर, पिठोरिया पुलिस ने एकरामुल अंसारी की मौत की खबर मिलते ही एक पक्ष के हसीब अंसारी, रमीज अंसारी व दूसरे पक्ष के हातिम अंसारी को जेल भेज दिया. गौरतलब है कि घटना के बाद दो दिनों तक मामले को सलटाने का प्रयास किया गया. लेकिन एकरामुल का शव गांव पहुंचते ही लोगों का पिठोरिया थाना प्रभारी के प्रति गुस्सा फूट पड़ा. लोग थाना प्रभारी पर रिश्वत लेकर मामले को खत्म करने का आरोप लगा रहे थे. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि उन पर लगाया जा रहा आरोप गलत है. इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें