रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके कार्यालय में मिलकर मौलाना हाफिज अजहरुल इसलाम के इलाज के लिए सरकार से हरसंभव मदद दिलाने का अनुरोध किया. इस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है़
यह जानकारी अध्यक्ष के आप्त सचिव साकिब रजा ने दी. उन्होंने बताया कि मौलाना हाफिज अजहरुल इस्लाम को 10 जून की रात्रि मेें कुछ असामाजिक तत्वों ने दलादली रिंग रोड चौक के पास छिनतई के क्रम में मारपीट कर घायल कर दिया था़ उनका इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है़
उनकी स्थिति गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है. मौलाना हाफिज अजहरुल इसलाम के परिजनों व अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही सहायता व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान के सहयोग की सराहना की है.