Advertisement
रांची : शिक्षक राष्ट्र के हैं निर्माता, उलगुलान लाने में सहयोग करें : रामटहल चौधरी
आरटीसी बीएड कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन रांची : शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं. उनके कंधों पर समाज व राष्ट्र के निर्माण की महती जिम्मेदारी है. समाज में व्याप्त कुप्रथाअों व अशिक्षा के खिलाफ उलगुलान लाने में शिक्षक अपने दायित्वों का निवर्हन करें. यह बातें रांची के सांसद रामटहल चाैधरी ने कही. वे सोमवार […]
आरटीसी बीएड कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन
रांची : शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं. उनके कंधों पर समाज व राष्ट्र के निर्माण की महती जिम्मेदारी है. समाज में व्याप्त कुप्रथाअों व अशिक्षा के खिलाफ उलगुलान लाने में शिक्षक अपने दायित्वों का निवर्हन करें.
यह बातें रांची के सांसद रामटहल चाैधरी ने कही. वे सोमवार को आरटीसी बीएड कॉलेज के सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम का आयोजन ग्रामवासी अल्पसंख्यक विद्यावर्धनी समिति (जीएवीएस) की अोर से किया गया था. इससे पूर्व विचारगोष्ठी का उदघाटन जीएवीएस के झंडोत्तोलन से किया गया. समिति द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता व शिक्षक संगोष्ठी का नियमित रूप से आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
संस्था के सचिव डॉ पारस नाथ महतो ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्यारे लाल महतो ने की. इस अवसर पर डॉ रुद्र नारायण महतो, मनेश महतो, श्याम नारायण महतो, अरुण कुमार, कृष्णा कुमार, सुनील कुमार सिंह, धनीलाल महतो, शांति कुमारी, सुरेश प्रसाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
सांसद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को लिखा पत्र
रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को अनगड़ा के युवाअों की समस्याअों के संबंध में पत्र लिखा है. पत्र में सांसद ने कहा है कि राज्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की पीटी में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं रिजल्ट में भी विलंब हो रहा है. एक ही राज्य की परीक्षा में अलग-अलग नीति अपनायी जाती है.
इधर, 2015 में जेपीएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की शुरुआत हुई थी, जिसे 2017 में रद्द कर दिया गया है. अब अखबारों में छपी खबर के मुताबिक यह परीक्षा फिर होने वाली है. इन सबको लेकर झारखंड के विद्यार्थियों में रोष है. सीएम से अनुरोध किया गया है कि इस आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर मुझे भी इसकी जानकारी दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement