Advertisement
रांची : घर में घुस की तोड़फोड़ महिला का सिर भी फोड़ा
जमीन विवाद काे लेकर दो गुटों में चल रहा है तनाव रांची : मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड निवासी सुदर्शन सिंह बुधवार को घर का निर्माण करवा रहे थे. इस बात का विराेेध करते हुए विमल मुंडा, शंकर मुंडा, सुदेश मुंडा और उसके पुत्र घर में घुस कर तोड़फोड़ करने लगे और घर बनाने नहीं […]
जमीन विवाद काे लेकर दो गुटों में चल रहा है तनाव
रांची : मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड निवासी सुदर्शन सिंह बुधवार को घर का निर्माण करवा रहे थे. इस बात का विराेेध करते हुए विमल मुंडा, शंकर मुंडा, सुदेश मुंडा और उसके पुत्र घर में घुस कर तोड़फोड़ करने लगे और घर बनाने नहीं दिया़
इतना ही नहीं जब सुदर्शन सिंह की पत्नी संतोषी देवी ने विरोध किया, तो उनलोगों ने ईंट व रॉड से मार कर उनका भी सिर फोड़ दिया़ संतोषी देवी को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है़ डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में दोनों ओर से बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ घटना बुधवार सुबह की है़
क्या है मामला : इस संबंध में सुदर्शन सिंह ने बताया कि वे अपनी जमीन पर घर बना रहे थे. उनके पड़ोस में उक्त आरोपी रहते है़ं वे लोग काफी दिन से उस जमीन को उन्हें बेचने का दबाव बना रहे है़ं
सुदर्शन सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में घर बनाने के दौरान भी उनलोगों ने विराेध किया था़ इतना ही नहीं आरोपियों का कहना है कि वह जमीन उनके घर से सटी हुई है, इसलिए उन्हें बेच दे़ यह मामला 2016 में एसडीओ कोर्ट में भी गया था़ तब एसडीओ ने मामले को सिविल कोर्ट से सुलझाने की बात कही थी़
इधर सुदर्शन सिंह का कहना है कि उन्होंने जीवन लाल से यह जमीन खरीदी है़ आरोपियों को इस जमीन से कोई मतलब भी नहीं है,लेकिन वे लोग हमेशा घर बनाने का विराेध करते है़ं दूसरी ओर से आरोपियों ने बरियातू थाना में लिखित आवेदन दिया है जिसमें बताया गया है कि संतोषी देवी के साथ किसी ने मारपीट नहीं की, बल्कि एसबेस्टस उनके सिर पर गिर गया है, जिससे उन्हें चोट लगी है़
इस संबंध में बरियातू थाना प्रभारी अजय केसरी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है़ जिन पर आरोप लगाया गया है उनकी जमीन के कुछ हिस्से पर सुदर्शन सिंह ने कब्जा कर लिया है़ अगर एेसा है, तो जमीन की मापी करायी जायेगी़ उसके बाद मामला साफ हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement